लड़की ने बेकार प्लास्टिक बोतल से बना डाला झाड़ू, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लड़की ने बेकार प्लास्टिक बोतल से बना डाला झाड़ू, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

लड़की प्लास्टिक की बोतल को पतले-पतले टुकड़ों में काट रही है। प्लास्टिक को टुकड़ों में काटने के बाद

आज हर तरफ आपको प्रदूषण ही प्रदूषण नजर आता होगा क्योंकि हम प्राकृतिक को खत्म करने पर तुले हुए है। जहां देखो वह प्लास्टिक सब कुछ में प्लास्टिक है सब जगह आसानी से देखने को मिल जायेगा। हम सब प्राकृतिक को लगातर बर्बाद करने पर तुले हुए है। प्लास्टिक ने अब वो रूप ले लिया है जब हर जगह पर प्लास्टिक की अच्छी खासी मात्रा है और ये मात्रा हमारे आने वालें कल को दर्शाती है। पानी में, रोड पर, घर में, बाहर सब जगह सिर्फ प्लास्टिक ही है। प्लास्टिक को खत्म भी नहीं किया जा सकता है। 
लेकिन हम प्लास्टिक का सही से उपयोग करके अपनी धरती को बचा सकते है। प्लास्टिक को खत्म तो नहीं किया जा सकता है लेकिन इसका रीसाइकिल किया जा सकता है। ट्विटर पर @fasc1nate नाम के अकाउंट से ज्यादातर हैरान करने वाले वीडियो पोस्ट किये जाते है। हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया है जिसमें प्लास्टिक की बोतल को रीसाइकिल करते दिखाया जा रहा है। रीसाइकिल करने से हम प्लास्टिक को ज्यादा फैलने से रोक सकते है। रीसाइकिल में पुराने और बेकार प्लास्टिक का इस्तेमाल करके एक नया चीज बना सकते है। 

वायरल हो रहे वीडियो ने देखा जा सकता है कि लड़की प्लास्टिक की बोतल को पतले-पतले टुकड़ों में काट रही है।  प्लास्टिक को टुकड़ों में काटने के बाद वो उसको जमा कर लेती है और फिर अगली मशीन में डालकर आगे काम के लिए ले जाती है। प्लास्टिक का धागों जैसा बनने के बाद उन्हें एक तरफ से बंद कर दिया जाता है और फिर उसे एक डंडे में फिक्स कर देते हैं। सबसे आखिर में नजर आता है कि प्लास्टिक की बोतल ने लंबे झाड़ू का रूप ले लिया। ये काम काफी अच्छा हुआ लेकिन लड़की की हुनर कुछ को अच्छा नहीं लगता है। 
1676812589 hng
वीडियो को 39 लाख से ज्यादा बार देखा जा चूका है। जबकि कई सारे लोगों आने वीडियो पर फीडबैक दिया है।  एक ने कहा कि ये आइडिया अच्छा है मगर झाड़ू के झड़ने से ढेरों माइक्रो फाइबर टूट-टूटकर बाहर गिरेंगे जो नुकसान पहुंचाएंगे। ये झाड़ू ढेरों माइक्रो प्लास्टिक इकट्ठा करेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।