प्यार को बरकरार रखने के लिए लड़की ने खो दी 2400 करोड़ रुपये की संपत्ति, दिल जीत लेगी ये दिलचस्प कहानी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

प्यार को बरकरार रखने के लिए लड़की ने खो दी 2400 करोड़ रुपये की संपत्ति, दिल जीत लेगी ये दिलचस्प कहानी

जब एंजेलिन फ्रांसिस ने अपने माता-पिता को इस रोमांस के बारे में बताया तो उन्होंने कड़ा विरोध किया।

प्यार की कहानी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती है, लेकिन आज की कहनी सुनने के बाद आप भी ये बोले बिना नहीं रह पाएँगे कि “प्यार सच में अंधा होता है”। हां मामला जानने के बाद आप आप भी दिल से उसकी तारीफ करने लगेंगे। हमने ऐसे लोगों के बारे में सुना है जिन्होंने प्यार के लिए सब कुछ छोड़ दिया हो और किसी दूसरे तरह का तयाग किया हो। ठीक इसी तरह इस कहानी में भी लड़की ने ऐसा किया जो अपने आप में मिशाल है। 
1692349998 9a78aac8 99f2 4ef9 9b95 2463cf7e3152
हाल ही में एक ऐसी दिलचस्प घटना घटी है जो साबित करती है कि प्यार में नस्ल, जाति, धर्म और अमीर-गरीब के घटना आम बात है। आपने ऐसे लोगों के बारे में सुना होगा, जिन्होंने प्यार के लिए घर छोड़ दिया या कुछ ऐसा किया हो जो शायद ही किसी के जुबां से ऊतर ही नहीं पाएं। हम शायद ही कभी उन लोगों के बारे में सुनते हैं, जिन्होंने सैकड़ों करोड़ लोगों के लिए राजकुमारों और राजकुमारियों की तरह जीवन जीने का अवसर होने के बावजूद, प्यार के लिए ठुकरा दिया हो।
1692350005 untitled project (14)
रिपोर्ट के मुताबिक मलेशिया की एंजेलिन फ्रांसिस नाम की महिला ने कुछ ऐसा कर दिया जो अपन आप में सबसे अनोखी और दिल जीत लेने वाली है। आपको लड़की के पिता कू-के-पेंग मलेशिया के सबसे बड़े बिजनेस टाइकून हैं। लड़की की मां पॉलीन त्साई ने अपनी युवावस्था में मिस मलेशिया का खिताब जीता थी। लेकिन उनको सब कुछ छोड़ना पड़ा, अमीर परिवार से ताल्लुक रखने वाली एंजेलिन फ्रांसिस को यह सब झेलना पड़ा और उन्हें आम आदमी से प्यार हो गया। 
1692350038 untitled project (15)
लड़की के बॉयफ्रेंड का नाम जेदिया है। इन दोनों लंदन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान एक-दूसरे से मिले और डेटिंग शुरू कर दी थी। जब एंजेलिन फ्रांसिस ने अपने माता-पिता को इस रोमांस के बारे में बताया तो उन्होंने कड़ा विरोध किया। उन्होंने बताया कि यह एक ऐसा प्यार है जो विशेष रूप से आर्थिक रूप से मजबूत नहीं है। लेकिन एंजेलिन फ्रांसिस अपने प्यार में कुछ भी करने को तैयार हो चुकी थी। 
1692350068 untitled project (16)
एंजेलिन फ्रांसिस के पास अपने परिवार से 2484 करोड़ रुपये की संपत्ति थी। ऐसी स्थिति आ गई है कि परिवार की सहमति से शादियां भी की जा सकती हैं और कारोबार भी संभाला जा सकता है। एंजेलिन फ्रांसिस ने प्यार के लिए यह सब छोड़ दिया और जेडेदिया से अपनी इच्छानुसार शादी की। उनके माता-पिता इस शादी के खिलाफ कोर्ट में केस दायर करते रहे। 
1692350269 untitled project (17)
एंजेलिन फ्रांसिस ने तर्क दिया कि वह जानती थी कि कैसे उसकी माँ परिवार की मुखिया बनकर शानदार ढंग से जीवन का प्रबंधन करती थी जबकि उसके पिता व्यवसायों की देखभाल करते थे। लास्ट में वह अपने प्रेमी के साथ चली गयी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।