बिना Shopping किए लड़की ने गंवाए पैसे, घर पहुंचा ऐसा Parcel , जिसे देखकर हुई लाल-पीली - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिना Shopping किए लड़की ने गंवाए पैसे, घर पहुंचा ऐसा Parcel , जिसे देखकर हुई लाल-पीली

हाल ही में एक खबर इंटरनेट पर वायरल हो रही है। जिसमें कनाडा की रहने वाली एक महिला

आज के दौर में लोग ऑनलाइन शोपिंग करना ज्यादा पसंद करते हैं, और अधिकतर समान ऑनलाइन ही खरीद रहे हैं। इसके कई फायदे है। पहला आपको कोई सामान खरीदने के लिए दुकान-दुकान भटकने की जरूरत नहीं पड़ती है। दूसरा ऑनलाइन समान खरीदने पर सस्ता भी मिल जाता है और तीसरा समान खराब या गलत आ जाने पर घर बैठे बदल दिया जाता है। हालांकि कई बार ऐसा भी होता है कि ऑनलाइन के चक्कर में लोग धोखा भी खा जाते हैं। लोग सामान कुछ और खरीदते हैं और उनके पास पहुंच कुछ और जाता है। हालांकि इन दिनों कुछ ऐसा ही मामला काफी ट्रेंड कर रहा है। जिसने लोगों को हैरान कर दिया है।
दरअसल, एक महिला के घर पर ऐसा सामान पहुंच गया, जिसे न तो उसने खरीदा था और न ही उसे ऐसे समान की आने की उम्मीद थी। लड़की समान को देखकर लाल-पीली हो गई। मामला कुछ यूं है कि कनाडा की रहने वाली जोएल एंगलहार्ट के घर पर अमेजन की तरफ से एक बड़ा सा पार्सल आया, जिसके अंदर एक हजार कंडोम थे और हैरान करने वाली बात तो ये थी कि महिला ने उसे खरीदा नहीं था, लेकिन फिर भी उस पार्सल के बदले में उसके अकाउंट से 700 डॉलर यानी करीब 58 हजार रुपये काट लिए गए थे।
1694866955 mn
बता दें इस पूरे मामले के दौरान महिला अस्पताल में अपने बीमार पति की देखभाल में व्यस्त थीं जब उनके पास अमेजन की तरफ से एक मैसेज आया कि उनका पार्सल आने वाला है। लेकिन महिला ने इस मैसेज को अनदेखा कर दिया क्योंकि वह जानती थी कि परिवार में से किसी ने भी ऐसी कोई खरीदारी नहीं की थी, इसलिए उन्होंने मैसेज को इग्नोर कर दिया, लेकिन जब उन्होंने देखा कि उस पार्सल के बदले में उनके क्रेडिट कार्ड से पैसे कट गए हैं तो वह हैरान हो गईं।
1694867283 vb
जोएल ने बताया कि वह चार महीने तक अपने पैसे वापस पाने की जद्दोजहद में लगी रहीं और आखिरकार अब जाकर उन्हें उनके पैसे वापस मिले हैं। अमेजन ने अपना पार्सल वापस ले लिया और जोएल को उनके पैसे लौटा दिए। साथ ही कंपनी ने उनसे माफी भी मांगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − seventeen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।