इंटरनेट पर आए दिन मजेदार वीडियो देखने को मिलती रहती है। फिलहाल इस बार सोशल मीडिया पर एक लड़की अपने कुत्ते के सामने मरने का नाटक करती है। इसके बाद कुत्ता जो करता है, उसे देखकर आपकी भी छूट जाएगी। तो चलिए देखते हैं पूरी वीडियो।
एक इंसान के लिए उसका सबसे बड़ा दोस्त कुत्ते होते हैं। ये जानवर न केवल ईमानदार होते है बल्कि वफादार और सुख-दुख के साथी भी होते है। ये बेजुबान निस्वार्थ होकर मालिक को सबसे ज्यादा मानते हैं वह मालिक को खुद से बढ़कर प्यार करता है। यही वजह है कि मालिक पर किसी भी तरह की आंच नहीं आती है, यह उसे बचाने के लिए अपनी जान तक की बाजी लगा देता है।फिलहाल, सोशल मीडिया पर एक लड़की और उसके पालतू कुत्ते की जुगलबंदी का वीडियो खूब धमाल मचा रहा है।
वायरल हो रहे हैं वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़की अपने कुत्ते के सामने मरने का नाटक करती है। अब आप सोच रहे होंगे कि कुत्ता ये देखकर परेशान हो जाएगा। लेकिन वीडियो में ऐसा कुछ नहीं होता। बल्कि कुत्ता भी कम नहीं होता, वो समझ जाता है। जैसे कि आप देख सकते हैं कि वीडियो में एक लड़की अपने कुत्ते के सामने मरने का नाटक करती है, इतने में कुत्ता चाकू लेकर उसके पास आ गया और फट से उठकर बैठकर गई।
Pretend you have collapsed and see if your dog tries to help you pic.twitter.com/4IXZEZ7qVz
— Mike Rotchburns (@M_Rotchburns) September 19, 2023
इस बेहद क्यूट से वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है। वीडियो को देखकर यूजर का हंस-हंसकर बूरा हाल हो गया। कुछ ही सेकंड की क्लिप को यूजर का अच्छा-खासा प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसके अलावा कई लाइक्स और रिट्वीट भी मिल रहे हैं। वहीं, ढेरों लोगों ने जमकर कमेंट किया है। लोगों ने इस वीडियो को देखकर अपनी राय दी है। लोगों ने कहा कि ये डॉगी तो स्मार्ट निकला, किसी ने कहा कि ऐसा क्यूट कुत्ता कहां मिलते हैं, मुझे भी चाहिए. मैं भी डॉग लवर हूं।