कनाडा में इस दंपति ने 803 किलो का कद्दू उगाया, लाखों के इनाम के साथ जीता सबका दिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कनाडा में इस दंपति ने 803 किलो का कद्दू उगाया, लाखों के इनाम के साथ जीता सबका दिल

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक कद्दू बहुत सुर्खियां बटोर रहा है। हर कोई इस कद्दू को देखकर

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक कद्दू बहुत सुर्खियां बटोर रहा है। हर कोई इस कद्दू को देखकर हैरान रह गया है। कद्दू की एक प्रतियोगिता हर साल कनाडा में आयोजित होती है। बीते शनिवार को कद्दू प्रतियोगिता कनाडा के ब्रुस काउंटी के पोर्ट एल्गिन गांव में रखी गई। 
1570629218 pumpkin contest in canada
कई लोग इस प्रतियोगिता में सैकड़ों किलो कद्दू के साथ पहुंचे थे। इस प्रतियोगिता में सबसे बड़ा कद्दू लेकर जेन और फिल हंट पहुंचे थे और वह यह प्रतियोगिता भी जीत गए। बता दें कि यह दंपति कैमरॉन के रहने वाले हैं। 
1570629287 pumpkin contest in canada
कद्दू प्रतियोगिता में यह दंपति 803.54 किलो का कद्दू लेकर आए थे। हर कोई इतने बड़े कद्दू को देखकर हैरान रह गया था। इस कद्दू प्रतियोगिता में जीतने वाले को 1.60 लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाना था जो कि इन दंपति ने अपने नाम पर किया। 
1570629466 download
इस बड़े कद्दू के बारे में बात करते हुए जेेन हंट ने कहा कि कद्दू को बीचों को पहले उन्होंने जमीन पर अच्छे से लगाया। उसके बाद खरपतवार जो आसपास लगे हुए थे उन्हें वहां से हटाया। उसे हटाकर वहां पर केंचुआ यानी वर्मी कम्पोस्ट की खाद लगाई फिर उसकी अच्छे से देखभाल की। इस तरह से उन्होंने इतना बड़ा कद्दू उगाया। 
1570629408 pumpkin
खबरों की मानें तो साल 1990 में जेन और फिल हंट ने एक प्रतियोगिता देखी थी जहां पर बड़ी-बड़ी आकार की सब्जियां लाई गई थी। इन सब्जियों को देखकर उन्होंने भी यह सोचा कि वह भी ऐसा ही कुछ जरूर करें। 
1570629788 images
इतना ही नहीं जेन कहते हैं कि वह बड़ी सब्जियों के मामले में एक रिकॉर्ड बनाना चाहते थे ताकि वह दुनिया को कुछ नया करने के लिए प्रेरित कर सकें। उसके बाद क्या था उन्होंने सपना देख लिया एक दिन वह सबसे बड़ी सब्जी जरूर उगाएंगे और अपने नाम पर एक रिकॉर्ड जरूर बनाएंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।