Ghaziabad Viral Video: आए दिन सोशल मीडिया पर डॉग बाईट से जुड़े काफी वीडियो सामने आते हैं। कई बार डॉग बाईट से लोगों की जान तक चली जाती है। इन सभी मामलो में स्ट्रीट डॉग को ही ज़िम्मेदार ठहराया जाता है। हालांकि कई बार पालतू कुत्तों के मालिकों की लापरवाही से भी यह लोगों पर हमला कर देते है। इसी के बीच सोशल मीडिया पर एक डरा देने वाला वीडियो सामने आया है। दरअसल वायरल वीडियो गाजियाबाद शहर का हैं जिसमें एक पालतू कुत्ते ने एक मासूम को अपना शिकार बना लिया।
यहां देखे वायरल वीडियो
Pet dog attacks child in Ajnara Integrity Society, Ghaziabad
✔️ 5 Safety Tips to Prevent a DOG Attack ! pic.twitter.com/YZW9bznm9B
— Pradeep Maikhuri (@PradeepMaikhur3) April 29, 2024
courtsey: वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @pradeepmaikhur3 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है
बता दें कि वायरल वीडियो गाजियाबाद की अजनारा इंटीग्रिटी हाउसिंग सोसाइटी का है। दरअसल यह हादसा बीते बुधवार का है जब सोसाइटी में खेल रहे छः साल के बच्चे को वही के पालतू कुत्ते ने अपना शिकार बना लिया। हमले के वक़्त कुत्ते की ओनर भी वहीं मौजूद थी। हमले में बच्चें के हाथ और कमर पर चोट आई। जिसके बाद घायल बच्चे की माँ ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी। आपको बता दे कि घटना का यह वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है।
क्या है पूरा मामला ?
पीडित बच्चे की माँ नामिता चौहान के अनुसार हमले से वक्त युवती अपने जर्मन शेफर्ड को घुमा रही थी जिसके बाद कुत्ते ने वहा खेल रहे उनके बच्चे को अपना शिकार बनाया। हमला करने वाले कुत्ते के मालिक ने किसी भी प्रकार के नियमों का पालन नहीं किया था। साथ ही साथ कुत्ते के मुँह पर कोई मास्क नहीं लगाया गया था जिसकी वजह से कुत्ते ने बच्चे पर हमला किया। युवती की लापरवाही के कारण यह घटना हुई। हालांकि कुत्ते के मालिक के खिलाफ धारा 289 के तहत केस दर्ज़ किया गया। ऐसीपी रवि कुमार के अनुसार मामले की जांच शुरू हो गई है। पूरी जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।
पहले भी आ चुके है ऐसे केस
बीते कुछ महीनो में डॉग बाईट के मामलो में काफी तेज़ी से वृद्धि हुई है। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में कुत्तो का आतंग इतना बढ़ गया है कि केवल 23 दिनों में 494 मामले देखे गए जिसकी वजह से लोग दहशत में है। तो वहीं एक साल के मासूम को कुत्ते ने अपना टारगेट बनाया जिसकी वजह से बच्चे को 15 जगहो पर इंजरी हुई। इतना ही नही इसी साल मार्च में कुत्ते के हमले से 18 महीने की बच्चे को अपनी जान भी गवानी पड़ी थी। इस वीडियो पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है कमेंट सेक्शन में हमें बताए।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।