OMG! इस अनोखे मंदिर में देवी मां को भक्त चढ़ाते है 'चप्पल और सैंडिल', जानिये क्या मिलता है प्रसाद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

OMG! इस अनोखे मंदिर में देवी मां को भक्त चढ़ाते है ‘चप्पल और सैंडिल’, जानिये क्या मिलता है प्रसाद

आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बता रहे हैं जहां प्रसाद में आपको मिलेगी ”

आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बता रहे हैं जहां प्रसाद में आपको मिलेगी ” चप्पल ” ! जी हाँ , वैसे तो भगवान के प्रति इंसानी आस्था ऐसी है कि मंदिरों में चप्पल, जूते रखने की बात तो दूर हम सपने में भी ऐसे ख्याल आने को गुनाह मानते हैं। इस मंदिर में मां दुर्गा को नई चप्पल और सैंडिल चढ़ाई जाती है।
1666334979 1
इस मंदिर का नाम जीजी बाई का मंदिर ( GG bai temple ) है, जो भोपाल के कोलार इलाके में एक पहाड़ी पर बना है। जब यहां बड़ी मात्रा में चप्पल जमा हो जाती हैं तो आने वाले भक्तों को प्रसाद के रूप में बांट दी जाती हैं। गर्मी के मौसम में इस मंदिर में देवी मां के भक्त चप्पल के साथ-साथ चश्मा, टोपी और घड़ी भी चढ़ाते हैं। मंदिर के सेवक बताते हैं कि यहां मां दुर्गा की देखभाल एक बेटी की तरह होती है। मंदिर की मान्यता… इस मंदिर को लोग सिद्धिदात्री पहाडावाला मंदिर भी कहते हैं।
1666334985 2
ऐसी मान्यता है कि तकरीबन 22 साल पहले ओम प्रकाश नाम के एक महाराज ने मूर्ति स्थापना की थी। कहा जाता है कि इस महाराज ने तब शिव-पार्वती का विवाह कराया था और खुद कन्यादान किया था। तब से ओम महाराज मां सिद्धिदात्री को अपनी बेटी मानकर पूजा करते हैं।
1666334994 3
विदेशों से भी चढाते हैं चप्पल
ओम महाराज के मुताबिक, यहां आने वाले कुछ लोग विदेशों में भी बस गए हैं। मन्नत पूरी होने पर उनके भक्त माता के लिए विदेशों से भी चप्पल भेजते हैं।
1666335003 4
मां दुर्गा के लिए सिंगापुर और पेरिस से भी चप्पल आई है। जब भक्तों द्वारा चढाई गई चप्पलों की संख्या बढ़ जाती है तो उसे देवी मां के प्रसाद के रूप में लोगों में बांट दिया जाता है। अक्सर मंदिर में रंग-बिरंगे फूल, मालाएं, नारियल, प्रसाद, चिरौंजी चढ़ाई जाती है पर भोपाल के इस देवी मंदिर में मन्नत पूरी होने पर भक्त देवी मां को चप्पलें चढ़ाते हैं तो है न ये दिलचस्प खबर। कह सकते हैं कि हर साल मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पहाडी पर स्थित मंदिर में फुटवियर मेला लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।