सोशल मीडिया पर डांस के वीडियो की कोई कमी नहीं है। आपको यहाँ पर एक से बढ़कर एक वीडियो देखने को मिलेंगे, ठीक एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसने सभी का दिल जीत लिया है। अपने देश के बॉलीवुड गाने देश-दुनिया में काफी धूम मचाते है, इस जर्मन महिला ने भी हाल ही में रिलीज फिल्म के गाने ‘तेरे वास्ते’ पर डांस कर साबित कर दिया है। इस से पहले भी सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो सामने आए थे, जिसमे देखा गया था कुछ डांसर फिल्म मुगले-आजम के गाने पर अमेरिका में डांस कर रहे थे।
अब हाल ही में सामने आए वीडियो ने सभी लोगों का दिल जीता है। इससे पहले भी विदेशियों को बॉलीवुड गाने पर डांस करते हुए देखा गया है। ऐसा ही एक वीडियो हाल ही में सामने आया था, जिसमें एक जर्मन महिला को भीड़भाड़ वाले फुट-ओवर ब्रिज पर फिल्म जरा हटके जरा बचके के हिट गाने ‘तेरे वास्ते’ पर डांस करते हुए दिखाया गया है। इस तरह से सार्वजनिक जगह पर डांस करते हुए उनको काफी कम देखा गया है। भारतीय संस्कृति और कला के रूप में खुद को सही से ढालने के बाद उनके इस वीडियो ने काफी मोह लिया है।
वीडियो यहाँ देखें:
पिछले दो सालो से भारत में रह रही जर्मन निवासी जूली शर्मा द्वारा साझा किए गए वीडियो ने सभी यूजर्स का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। जूली अपने वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है उनका ये वीडियो फिर से सभी को उनकी तरफ खींच रहा है। वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर फेमश हो रहा है। वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर सभी यूजर्स को भी बोलने का मौका है। कुछ यूजर्स महिला के सपोर्ट में है तो कुछ उसके विरोध में भी दिखे।
वीडियो वायरल हुआ तो कुछ यूजर्स ने कमेंट किया। एक लिखता है “छपरी वाली हरकतें क्यों करती हैं आप।”, एक और यूजर लिखता है “कहने के लिए क्षमा करें, लेकिन आप लोग ऐसा करते हुए अच्छे नहीं लगते।”, एक और यूजर लिखता है “अब आप भी सड़क पर नचने लगी।”, एक अन्य लिखता है “भारतीय संस्कारी बहू बन ने के बाद ये सब कृपया मत करो, अच्छा नहीं है।”