Chunav Result 2019: BJP का 'सेलिब्रेशन केक' लोगों को नहीं आया पसंद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Chunav Result 2019: BJP का ‘सेलिब्रेशन केक’ लोगों को नहीं आया पसंद

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों के बाद से देश में एक बार फिर से मोदी लहर ने दस्तक

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों के बाद से देश में एक बार फिर से मोदी लहर ने दस्तक दे दी है। एग्जिट पोल्स देखने के बाद से ही बीजेपी काफी ज्यादा खुश थी और उन्होंने लड्डू का ऑडर दे दिया था। वहीं दिल्ली वाले ऑफिस में एक ऐसा केक मंगवया गया कि उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। दरअसल लोगों को इस अलग से केक को देख कर समझ नहीं आ रहा कि वह आखिर इस बेहद अनोखे केक को क्या नाम दें? क्योंकि इस केक में बूंदी,लड्डू  और क्रीम तीनों चीज हैं। अब आप खुद ही देख लीजिए कि जनता क्या कुछ कहा है इस अलग से केक के बारे में। 
1558682571 modi modi

आपका क्या ख्याल है कमल बर्फी के बारे में?

1558682713 screenshot 5

रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली बीजेपी ऑफिस ने जीत का जश्न मनाने के लिए 17 वीं लोकसभा के नतीजों से पहले एक 7 किलो और नौ 5 किलो के केक मांगवाए गए थे। ये केक लड्डू और क्रीम को मिलाकर बनवाएं गए थे। 

1558682639 screenshot 4

यह क्या है भाई?

1558682615 screenshot 6

1558682807 screenshot 1

ऐसा आपने काहे किया

1558682914 screenshot 3

ना केक रहा,ना लड्डू

1558682883 screenshot 2

वैसे देखा जाए तो बड़ा ही कनफ्यूजिंग केक है

1558682953 screenshot 8

इसको संस्कारी केक कहा जा सकता है

1558682985 screenshot 9

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।