अमेरिका में अमित-आदित्य ने रचाई धूमधाम से शादी, सोशल यूसर्ज ने ऐसे दी प्रतिक्रिया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अमेरिका में अमित-आदित्य ने रचाई धूमधाम से शादी, सोशल यूसर्ज ने ऐसे दी प्रतिक्रिया

अमित शाह औद आदित्य मदिराजू नाम के दो लड़कों ने एक-दूसरे से शादी कर ली है। इन दोनों

अमित शाह औद आदित्य मदिराजू नाम के दो लड़कों ने एक-दूसरे से शादी कर ली है। इन दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। अमेरिका के न्यू जर्सी शहर के श्री स्वामीनारायण मंदिर में अमित और आदित्य ने शादी की है। 
1563882523 amit aditya
अमित और आदित्य के इस कदम से उन सभी लोगों को बहुत प्ररेणा मिली है जो मोहब्बत को आजाद मानते हैं। अमित और आदित्य को सोशल यूजर्स ने उनकी शादी की बधाई दी है। 

इनकी मुलाकात ऐसे हुई

अमित और आदित्य एक दूसरे से पहली बार Bar में मिले थे। वहीं पर इन दोनों ने नंबर भी एक-दूसरे के लिए थे। उसके बाद क्या था दोनों की मुलाकातें होने लगीं। 

उसके बाद अमित और आदित्य ने एक-दूसरे को 3 साल तक डेट किया। अब यह शादी के बंधन में बंध गए हैं। इन दोनों की शादी की तस्वीरें ने सबका दिल छू लिया है। 
1563882564 amit aditya1

लोगों ने दी अमित और आदित्य को शादी की बधाई

1.

2.

3.

4.

5.

6.

7.

8.

9.

10.

11.

12.

13.

14.

15.

16.

ट्विटर पर अमित और आदित्य की शादी की तस्वीरें हरीश अय्यर ने पोस्ट की और कैप्‍शन में लिखा, मैं अमित और आदित्य को उनकी शादीशुदा जिंदगी के लिए शुभकामनाएं देता हूं। दोस्तों एक दिन ऐसा आएगा, जब हम महसूस करेंगे कि उन्होंने समलैंगिक विवाह नहीं, बल्कि शादी की है। बता दें कि हमेशा की तरह कई ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने दोनों की शादी पर आपत्ति जताई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।