Garbage Cafe: इस कैफे में कचरे के बदले मिलेगा ब्रेकफास्ट,लंच और डिनर,जाने इस अनोखे कैफे के बारे में - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Garbage Cafe: इस कैफे में कचरे के बदले मिलेगा ब्रेकफास्ट,लंच और डिनर,जाने इस अनोखे कैफे के बारे में

दक्षिण दिल्ली नगर निगम की अनोखी पहल

The Know – The Denver Post

अक्सर लोग कचरा फैलाते देखे जा सकते हैं। स्नैक्स खाया और रैपर फेंक दिया

b623f854 1f2c 45fe b365 503e60ac9bf2

लेकिन जरा सोचिए, अगर आपको इस प्लास्टिक कचरे के बदले फिर से कुछ खाने को मिल जाए, तो कितना अच्छा होगा न

Capture2021102714091220211027184609

इस गारबेज कैफे में लोगों को प्लास्टिक कचरे के बदले खाना मिलेगा। इस कैफे में कचरे देकर लोग ब्रेकफास्ट, लंच या डिनर कर सकते हैं या फिर मिठाई खा सकते हैं

Garbage Container Cleaning Commercial and Residential

बता दें दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत इस मुहिम की शुरुआत की है

Illegal dumping investigation underway in Graves Co after cattle sickened

इसके तहत लोगों को गारबेज कैफे में 1 किलो कचरे के बदले खाना मिलेगा

Garbage Cafes In Delhi Bring Plastic Waste And Get Meal CouponsLead5e131c61346fd

इस मुहिम को लेकर एक स्लोगन भी लिखा गया है। जिसमें लिखा है, ‘Bring waste plastic from house and get free meal’, यानी कचरा लेकर आएं, मुफ्त में खाना खाएं

Main Course

उन्होंने आगे कहा कि लो लोग दिन में आएंगे, उन्हें लंच या मिठाई दी जाएगी

Matar Paneer Spinach Dal Bell Pepper Fry Indian Thali

वहीं रात में कचरा लेकर आने वालों को डिनर या मिठाई मिलेगी

How to Make Compost

नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर राधा कृष्ण के मुताबिक, जो लोग कचरा देकर जाते हैं, उसे डी-कम्पोज किया जाता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।