इस तरह से गणेश चतुर्थी के मौके पर घर में ऐसे करें गणपति की स्थापना और पूजा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस तरह से गणेश चतुर्थी के मौके पर घर में ऐसे करें गणपति की स्थापना और पूजा

भारतवर्ष में गणेश चतुर्थी का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। दुनिया में गणपति बप्पा को घर

भारतवर्ष में गणेश चतुर्थी का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। दुनिया में गणपति बप्पा को घर में लाने की तैयारियां खूब जोरो-शोरों से चल रही हैं। हर कोई अलग-अलग तरीके की गणपति बप्पा की प्रतिमा को अपने घर में स्थापित कर रहे हैं। 
1567408243 ganesh
बाजारों में हर तरफ गणेश चतुर्थी की बड़ी धूमधाम है। इसे विनायक चतुर्थी भी कहा जाता है। गणेश चतुर्थी 10 दिनों तक मनाई जाती है। इन दिनों भगवान गणेश जी की पूजा की जाती है। इसके बाद अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश जी की प्रतिमा को विसर्जित कर दिया जाता है। 
1567408270 screenshot 1
इस पर्व में सबसे खास और जरूरी काम होता है। भगवान गणेश जी की प्रतिमा को स्थापित कर उनकी पूजा करना तो चालिए आपको इससे जुड़ी कई और खास बातों को बताएंगे। 
इस प्रकार करें गणपति की स्थापना
गणपति की स्थापना गणेश चतुर्थी के दिन मध्याह् में की जाती है। ऐसा माना जाता है कि गणपति का जन्म मध्याह् काल में हुआ था। साथ ही इस दिन चंद्रमा देखना वर्जित है। 
1567408370 1 ijndfmd7yunlg7iqymm6tw
-बाजार से खरीदरकर या आप अपने हाथ से बनी गणपति बप्पा की मूर्ति स्थापित कर सकते हैं।
-गणपति की स्थापना करने से पहले स्नान करने के बाद नए या साफ घुले हुए वस्त्र पहनने चाहिए। 
-इसके बाद आप अपने माथे पर तिलक लगाएं और पूर्व दिशा की ओर मुंह रखकर आसन पर बैठ जाएं। ध्यान रहे आप जिस आसन पर बैठ रहे हैं वह कटा-फटा नहीं होना चाहिए। आप पत्थर के आसन का उपयोग न करें। 
-बप्पा की मूर्ति को किसी लकड़ी के पटरे या गेंहू,मंूग,ज्वार के ऊपर लाल वस्त्र बिछाकर स्थापित करें। 
-गणपति की प्रतिमा के दाएं-बाएं रिद्घि-सिद्घि के प्रतीक स्वरूप एक-एक सुपारी रख दें। 
1567408348 579
गणेश चतुर्थी की पूजन विधि 
गणपति की स्‍थापना के बाद सबसे पहले घी का दीपक जलाएं। फिर गणेश जी का ध्‍यान करने के बाद उनका आह्वन करें। बाद में गणेश जी को स्‍नान कराएं।  इसके बाद  गणेश जी को वस्‍त्र चढ़ाएं। फिर बप्पा की मूर्ति पर सिंदूर, चंदन, फूल और फूलों की माला अर्पित करें। 
अब नैवेद्य चढ़ाएं। नैवेद्य में मोदक, मिठाई, गुड़ और फल शामिल हैं। इसके बाद गणपति को नारियल और दक्षिण प्रदान करें। अब अपने परिवार के साथ गणपति की आरती करें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।