धन प्राप्ति का ये उपाय गणेश उत्सव के पहले बुधवार करने से आप होंगे मालामाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

धन प्राप्ति का ये उपाय गणेश उत्सव के पहले बुधवार करने से आप होंगे मालामाल

बीते सोमवार यानि 2 सिंतबर को गणेश चतुर्थी मनाने के साथ गणेश उत्सव का भी शुभारंभ हो गया

बीते सोमवार यानि 2 सिंतबर को गणेश चतुर्थी मनाने के साथ गणेश उत्सव का भी शुभारंभ हो गया है। सभी देवताओं में सर्वप्रथम रहने वाले भगवान श्री गणेश जी का ध्यान करने मात्र से जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाती है।
1567511240 1567408243 ganesh
वैसे तो हर रोज ही गणेश जी की पूजा की जाती है,लेकिन गणेश उत्सव पर्व के पहले बुधवार यानि आज के दिन ये कुछ बताए गए अचूक उपाय अगर कर लिए जाएं तो भगवान श्रीगणेश जी व्यक्ति को विद्या,बुद्घि,विवेक,यश-कीर्ति,धन वैभव से मालामाल कर देते हैं। तो आइए आप भी जान लीजिए पहले बुधवार के दिन क्या और कैसे करना है।
1567234711 ganesh wallpapers
1.बुधवार के खास दिन पर गणेश जी के इन बारह नाम का उच्चारण करने से उनके संपूर्ण स्वरूप का ध्यान करने गणपति बप्पा जरूर प्रसन्न होगें। बुधवार के दिन गणेश मंदिर जाकर उनका विधि-विधान से पूजा करके इन नामों का जप या उच्चारण करने से सभी कामों में आपको सफलता अवश्य मिलेगी। 
1567579115 ganesh
2.यदि कोई इंसान आर्थिक तंगी से जूझ रहा है तो ऐसे में बुधवार के दिन भगवान गणेश को गाय के घी और गुड से बने पदार्थ का भोग जरूर लगाएं। ऐसा करने से अचानक धन आवक बढऩे लगती है।
3.बुधवार के दिन घर के मंदिर में सफेद रंग के श्री गणेश जी की विधि विधान से स्थापना करने साथ ही इनकी पूजा करने से दरिद्रता का नाश होता है।
1567579392 ganeshji photo
4.परिवार के सदस्यों में अगर हमेशा अनबन बनी होती है तो बुधवार के दिन गणपति जी को 108 की संख्या में दूर्वा अर्पित करें और बेसन से बने मोदक का भोग गणेश जी को लगाएं।
1567579513 754717
5.बुधवार के दिन गणेश जी के माथे पर गाय के घी में सिंदूर मिलाकर तिलक लगाएं। इसके साथ ही अपने माथे पर भी तिलक जरूर लगाएं। इस उपाय से गणेशजी प्रसन्न होकर आपकी सभी इच्छाएं पूरी करेंगे। साथ ही धन-वैभव की प्राप्ति भी होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।