Gajar Ka Halwa Recipe : कड़ाके की ठंड में खाएं गर्मागर्म गाजर का हलवा, यहां देखें रेसिपी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Gajar ka Halwa Recipe : कड़ाके की ठंड में खाएं गर्मागर्म गाजर का हलवा, यहां देखें रेसिपी

कड़ाके की ठंड में गर्मागर्म गाजर का हलवा खाने का अपना ही मजा है। इसे बनाने की सरल

gajar ka halwa

सामग्री

1 किलो गाजर (कद्दूकस की हुई), 1 कप दूध, 1/2 कप घी, 3/4 कप चीनी (स्वाद अनुसार), 1/4 टीस्पून इलायची पाउडर, 1/2 कप मावा (खोया), 10-12 कटे हुए काजू, बादाम, पिस्ता, 2-3 टेबलस्पून किशमिश

gajar ka halwa 3

गाजर को धोकर छील लें

गाजर को अच्छे से धोकर छील लें और फिर उसे कद्दूकस कर लें

gajar ka halwa 4

गाजर को पकाना

एक कढ़ाई में घी डालकर गाजर को 4-5 मिनट तक भूनें। यह सुनिश्चित करें कि गाजर नरम हो जाए

gajar ka halwa 5

दूध डालें

अब कद्दूकस की हुई गाजर में 1 कप दूध डालें और उसे मध्यम आंच पर पकने दें

gajar ka halwa 6

गाजर के नरम होने तक पकाएं

गाजर को दूध में पकने दें जब तक दूध पूरी तरह से सूख न जाए और गाजर नरम हो जाए

gajar ka halwa 7

चीनी डालें

अब उसमें चीनी डालें और अच्छी तरह मिला लें। चीनी घुलने तक पकाएं

gajar ka halwa 8

मावा डालें

फिर मावा (खोया) डालें और मिश्रण को अच्छे से मिला लें। 5-7 मिनट तक पकाएं

gajar ka halwa 9

इलायची और ड्राई फ्रूट्स डालें

अब इलायची पाउडर, काजू, बादाम, पिस्ता और किशमिश डालकर अच्छे से मिला लें

gajar ka halwa 11

हलवे को सर्व करें

गाजर का हलवा तैयार है। गरमा-गरम हलवे को परोसें और ठंडी के मौसम का आनंद लें

gajar ka halwa 10

यह गाजर का हलवा स्वाद में लाजवाब और सेहत के लिए भी फायदेमंद है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 − 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।