महाराष्ट्र में ऐसे मनाया गया ‘गधा पोला’,गधों को फूलों से सजाकर की जाती है पूजा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महाराष्ट्र में ऐसे मनाया गया ‘गधा पोला’,गधों को फूलों से सजाकर की जाती है पूजा

महाराष्ट्र में पोला त्योहार बैलों के लिए धूमधाम से मनाया जाता है। वहीं अकोला जिले में कुछ समुदाय

महाराष्ट्र  में पोला त्योहार बैलों के लिए धूमधाम से मनाया जाता है। वहीं अकोला जिले में कुछ समुदाय के लोग इस दिन गधों को पूजा करते हैं जिसे गधा पोला कहा जाता है।
1567242913 edrlnzwwwaealfg
 महाराष्ट्र के किसान किसानी में पूरे साल कड़ी मेहनत के प्रति आभार प्रकट करने के लिए पोला जिसे बैल पोला भी कहते हैं इस दिन वह बैलों और सांड की पूजा करते हैं। यह त्योहार इस साल 30 अगस्त के दिन मनाया गया है।
1567242921 edrlj0awkaafuck
पोला अमावस्या के दिन ऐसे होती है पूजा
इस तरह से भोई और कुम्हार समुदाय के सभी लोग गधों को आभार और सम्मान प्रकट करने के लिए इस खास दिन पर उनकी पूजा करते हैं। समुदाय के विष्णु छोड़े ने बताया कि भार ढोने के अलावा बरसात के दिनों में सड़क खराब होने पर गधे खेती के लिए खाद ढोने में बहुत सहायता करते हैं। 

ऐसे में इस विशेष दिन पर गधों को स्नान आदि कराके उन्हें फूलों से सजाया जाता है और उनकी पूजा करी जाती है। उन्होंने दुख प्रकट किया धीरे-धीरे यह परंपरा खत्म सी होती जा रही है। क्योंकि आजकल के युवा दूसरे पेशों को अपना रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।