जानवरों के कई वीडियो आपने देखें होंगे जो आपको हँसाने और कभी-कभी इस बात पर भी सोचने को मजबूर कर देते है, जो सभी को काफी खुश कर देती है। आज के इस वीडियो म,इ में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। हाल ही में सामने आए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कुत्ता और बिल्ली आमने-सामने है और ऐसा लगता है कि वो वापस में लड़ाई करने वाले है। तभी कुछ सेकने के वीडियो में कुछ ऐसा हो जाता है, जो सभी को हँसाने का काम करता है।
आप इससे पहले भी जानवरों के कई वीडियो देखें होंगे, पर इस वीडियो को देखने के बाद आपका मन खुश हो जाएगा ये तो पक्का है। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर से शेयर किया गया है। शेयर करने वाले अकाउंट का नाम @Yoda4ever है जिसके वीडियो को खबर लिखे जाने तक सात लाख के करीब देखा जा चूका है। इस वीडियो को लाइक करने वालों की संख्या भी 11 हजार से अधिक हो चुकी है।
वीडियो को एक दिलचस्प कैप्शन के साथ शेयर किया गया है जिसमें लिखा है “प्लॉट ट्विस्ट…” आप इस वीडियो में आप शुरुआत में एक बिल्ली और एक कुत्ते को एक दूसरे के सामने खड़े दिखाया गया है। उनके बीच के हालत को देख कर लगता है कि वो लड़ने वाले है।
Plot twist..😅 pic.twitter.com/L22mVMC6vl
— 𝕐o̴g̴ (@Yoda4ever) June 30, 2023
पर कुछ सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि उसी पल, कुत्ता कूदना और बेतरतीब ढंग से चलना शुरू कर देता है, जिससे बिल्ली पूरी तरह से भ्रमित हो जाती है। जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, कुत्ता आखिरकार जमीन पर लेट जाता है। देखने वाली दिलचस्प बात यह है कि कुछ देर तक कुत्ते को घूरने के बाद बिल्ली भी उसी कुत्ते की तरह करने लगती है और वैसा ही करती है।
इस वीडियो के सामने आने के बाद सभी लोग काफी खुश हुए और वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो 1 जुलाई को पोस्ट किया गया था। शेयर किए जाने के बाद से इस वीडियो को काफी लोगों ने पसंद किया है।