Funny: एयरपोर्ट पर 'मजाक में बोला बैग में बम है' पुलिस ने लिया हिरासत में, अब नौकरी से भी बर्खास्त.... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Funny: एयरपोर्ट पर ‘मजाक में बोला बैग में बम है’ पुलिस ने लिया हिरासत में, अब नौकरी से भी बर्खास्त….

जांच के दौरान जब अधिकारी से पूछा गया कि बैग में क्या है तो उन्होंने मजाक में कहा

आप भी अपने दोस्त, यारो के साथ मजाक करते होंगे। हंसी-माजक में आप कुछ भी बोल देते होंगे, लेकिन एक शख्स को ये बोलना तब भारी पड़ गया। जब वो अपने घर से सफर के लिए निकला था। कुवैत में एक इंजीनियर को एयरपोर्ट पर मौजूद  सुरक्षा अधिकारी से मजाक करना उस वक्त भरी पड़ गया, जब उसने सुरक्षा में लगे हुए कर्मी से बोला मेरे बैग में बम है। 
इसके बाद जो हुआ जिससे इस शख्स की नौकरी चली गई।  रिपोर्ट के मुताबिक कुवैत एयरपोर्ट पर सुरक्षा अधिकारी से मजाक करने के बाद मिस्र के एक इंजीनियर को कथित तौर पर नौकरी से निकाल दिया गया। यह घटना पिछले दिनों कुवैत अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हुई। जिसके बाद अब ये सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रह है। 
बताया गया जब शख्स घर से निकलने के बाद सुरक्षा जांच के दौरान अपने बैग को आगे देता है, तो यात्रा में प्रतिबंधित समान बैग में रखें हुए थे। जिसके वजह से उसको रोका गया। जांच के दौरान जब अधिकारी से पूछा गया कि बैग में क्या है तो उन्होंने मजाक में कहा कि यह विस्फोटक है। इसके बाद सुरक्षा अधिकारी ने सभी को सूचित किया और तुरंत विमान पर सुरक्षा बढ़ा दिए और चेतावनी जारी कर दी गई।  
1692089038 britain ba 0 1688979583809 1688979817042
बाद में उनके सामान की जांच भी की गई। हालांकि जांच के दौरान कोई विस्फोटक नहीं मिला। पर उनकी यात्रा रोक दी गई और उनको हिरासत में लेकर पुलिस स्टेशन में उनसे  पूछताछ की गई। उन्होंने कई बार अधिकारियों से कहा कि यह घर जाने की खुशी में कहा गया एक मजाक था, लेकिन सुरक्षा अधिकारियों का मानना था कि कोई दया दिखाने की जरूरत नहीं है। 
1692089079 airport copy
लास्ट में 41 साल का शख्स तस्करी का शिकार हो गया और बताया गया कि हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी। इसलिए कहा जाता है कि मजाक हर समय ठीक नहीं होता हैं। अब भी इसके बाद कहीं मजाक करें तो सोच समझ कर करें, नहीं तो आपको भी इसके बदले अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen + one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।