रेखा से लेकर दीपिका तक इन अभिनेत्रियों ने दिए हैं बेहद ही विवादित किस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रेखा से लेकर दीपिका तक इन अभिनेत्रियों ने दिए हैं बेहद ही विवादित किस

NULL

आजकल बॉलीवुड के सिंगर पैपॉन नाबालिग लड़की को किस के कारण खूब विवादों में है । लेकिन बॉलीवुड की दुनिया में ये कोई नयी बात नहीं हैं । बॉलीवुड में रेखा से लेकर दीपिका तक ये 9 बॉलीवुड अभिनेत्रियां विवादित किस देकर खूब सुर्खिया बटोर चुकी है और इनके ये किस बेहद विवादित भी रहे थे ।

1558558611 1 123

रेखा

1558558611 2 198

आज भी बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में गिने जाने वाली रेखा भी एक अवार्ड फंक्शन के दौरान आज के दौर के मशहूर अभिनेता ऋतिक रोशन को किस करके खूब विवादों में रही थी और उनके ये फोटो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी ।

पूजा भट्ट

1558558611 2 199

अपने ही पिता के साथ में लिपलॉक करके पूजा भी खूब विवादों में रह चुकी है और इस विवाद से पूजा और महेश भट्ट दोनों ने जमकर सुर्खियां बटोरी थी ।

शिल्पा शेट्टी

1558558611 3 152

शिल्पा शेट्टी और रिचर्ड गेरे का एड्स जागरूकता अभियान के मंच पर किस काफी विवादों में रहा था और ये मामला अदालत तक पहुंच गया था। जब राजस्थान की एक स्थानीय अदालत ने दोनों के खिलाफ गिरफ़्तारी का आदेश दे दिया था।

बिपाशा बासु

1558558611 4 123

बिपाशा बासु और फुटबाल खिलाडी क्रिस्टियानो रोनाल्डो का एक पार्टी के दौरान किस भी जमकर वायरल हुआ था।

लीना चंद्रावरकर

1558558611 5 114

अभिनेत्री लीला भी मशहूर वकील राम जेठ मालानी के साथ में एक किस के कारण खूब चर्चा रही थी और दोनों का ये किस जमकर वायरल हुआ था।

पद्मनी कोल्हापुरे

1558558611 6 99

बॉलीवुड अभिनेत्री पद्मनी का ये किस भारत में ही नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक विवादों में रहा था । पद्मनी ने भारत दौरे पर आये प्रिंस चार्ल्स को मजबूत सिक्योरिटी के चलते भी गाल पर किस कर लिया था ।

शबाना आजमी

1558558611 6 100

शबाना भी एक प्रोग्राम के दौरान नेल्सन मंडेला को किस करके काफी विवादों में रही थी और कई मुस्लिम सघठनो ने शबाना का जमकर विरोध भी किया था ।

राखी सावंत

1558558611 7 89

मशहूर सिंगर मिक्का ने अपने जन्मदिन पर राखी को जबरन किस कर लिया था और ये किस उस समय काफी विवादों में रहा था ।

दीपिका पादुकोण

1558558611 8 65

आज की मशहूर अभिनेत्री दीपिका भी एक किस के चलते काफी विवादों में रह चुकी है । जब सिद्धार्थ मालिया ने एक आई पी एल मैच के ख़त्म होने पर दीपिका को किस कर लिया था। ये किस टीवी पर आ गया और फिर काफी विवादों में रहा था।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये की पंजाब केसरी अन्य रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 + three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।