ताइवान के इस रेस्त्रा में नूडल्स के ऊपर नज़र आता हैं मेंढक, अजीबो-गरीब डिशेज़ के मेन्यू से भरा हैं ये होटल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ताइवान के इस रेस्त्रा में नूडल्स के ऊपर नज़र आता हैं मेंढक, अजीबो-गरीब डिशेज़ के मेन्यू से भरा हैं ये होटल

तायवान के युनलिन में स्थित एक युआन रेमन के नाम से एक रेस्त्रा मौजूद हैं जिस शॉप में

दुनिया का हर एक देश जितना मशहूर हैं उतना ही मशहूर हैं वहा का खाना भी। हर देश अपने देश की कुछ न कुछ तो स्पेशिलिटी रखता ही हैं खासतौर पर खाने के मामले में क्योकि भला खाने के शौक़ीन कहा नहीं होते। दुनिया के जितने देश हैं, वहां अलग-अलग तरह के पकवान बड़े ही चाव से खाए जाते हैं। 
1686903173 taiwannramen19
भारत में भी आपको मांसाहारी खाने से लेकर शाकाहारी खाने तक की बेहद लजीज डिशेज खाने को मिलेंगी। पर कुछ देश ऐसे भी हैं, जहां इतनी अजीबोगीरब डिशेज़ मिलती हैं कि उन्हें देखकर ही घिन आ जाती है, खाना तो बहुत दूर की बात है। इन दिनों तायवान में भी एक डिश (Weird Frog Dish Taiwan) काफी पॉपुलर हो रही है। कहने को तो ये सिर्फ नूडल्स हैं, पर उसके ऊपर मेंढक को बैठा देख, आपकी भूख निश्चित तौर पर मर जाएगी।
1686903182 photo5jpg
ऑडिटी सेंट्रल न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार तायवान के युनलिन (Yunlin, Taiwan) में एक रेस्टोरेंट है जिसका नाम है युआन रेमन (Yuan Ramen), इस शॉप में रेमन (Taiwanese Ramen Shop) नूडल्स मिलती हैं जो एक प्रकार की नूडल ही है और चीन, तायवान जैसे इलाकों में काफी बिकती है। हाल ही में इस रेस्टोरेंट ने एक डिश इन्वेंट की है, जो पॉपुलर भी हो रही है और दूसरे देश वालों को विचलित कर रही है।
डिश में डाल देते हैं मेंढक
1686903189 20231406 frogfrogfrogramen screengrab facebook yuanramen
इस डिश की जो सबसे अनोखी बात है, वही सबसे अजीब भी है। वो ये कि इस डिश पर एक मेंढक बैठा नजर आता है। घबराइए मत, मेंढक जिंदा नहीं रहता है, बल्कि पूरी तरह से कुक किया और मसालों के साथ तला-भूना रहता है पर हैरानी इस बात की है कि 200 ग्राम के मेंढक को ना ही पीस में काटा जाता है और ना ही उसकी चमड़ी को अलग किया जाता है। हाल ही में रेमन शॉप ने फेसबुक पर डिश की फोटो पोस्ट कर लोगों से पूछा कि इस डिश का क्या नाम रखा जाए। इसके बाद लोगों ने एक बड़ा ही मजेदार नाम बताया, ‘Frog Frog Frog Ramen’. 
जाने क्या हैं डिश की कीमत 
रेस्टोरेंट ने कहा कि ये डिश सिर्फ मंगलवार और बुधवार की रात ही डिनर में मिलेगी। इसकी कीमत होगी 8 अमेरिकी डॉलर यानी 650 रुपये। अगर किसी को डिश खानी नहीं है, सिर्फ इसकी फोटो खींचनी है तो वो सिर्फ 3.2 डॉलर यानी 260 रुपये देकर ऐसा कर सकते हैं। तायवान के इस शहर में मेंढक एक आम डिश है, इसलिए रेस्टोरेंट ने मेंढक के साथ एक नई डिश का एक्सपेरिमेंट किया जो सफल नजर आ रहा है। हालांकि, अब रेस्टोरेंट ने लोगों से डिश को लेकर फीडबैक मांगा है, अगर उन्हें अच्छे फीडबैक ज्यादा संख्या में मिले तभी वो इस डिश को जारी रखेंगे, नहीं तो बनाना बंद कर देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।