Gift Ideas:फ्रेंडशिप डे के मौके पर अपने दोस्त को करें ये 4 अनोखे तोहफे गिफ्ट ,जो रहेंगे हमेशा याद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Gift Ideas:फ्रेंडशिप डे के मौके पर अपने दोस्त को करें ये 4 अनोखे तोहफे गिफ्ट ,जो रहेंगे हमेशा याद

ऐसा अक्सर कहा जाता है लाइफ में हर एक फ्रेंड जरूरी होता है। लेकिन एक अच्छा और सच्चा

ऐसा अक्सर कहा जाता है लाइफ में हर एक फ्रेंड जरूरी होता है। लेकिन एक अच्छा और सच्चा दोस्त सिर्फ वहीं होता है जो आपके सुख-दुख दोनों में आपका साथ दे और आपको सही-गलत के बारे में भी बताए। इस साल 4 अगस्त को फ्रेंडशिप डे मनाया जाएगा। ये दिन एक ऐसा होता है जब आप अपने किसी भी खास दोस्त को उसके प्यार और साथ के लिए उसे दिल से शुक्रिया कह सकते हैं। लेकिन आप इस शुक्रिया को जरा कुछ अलग तरीके से देंगे तो शायद आपके दोस्त को वो चीज और भी ज्यादा पसंद आए। 
1564657159 world friendship

दोस्त को दें तोहफा…

इस साल अपने दोस्त को अपना शुक्रिया खूबसूरत तोहफे के साथ दें। ऐसा एक बार नहीं बल्कि कई बार होता है जब किसी दोस्त के लिए तोहफा लेने की बात आती है तो हम सभी सोच में पड़ जाते हैं कि उसके लिए क्या लें और क्या नहीं? दिमाग में सिर्फ यही बात चल रही होती है कि जो हम अपने दोस्त के लिए तोहफा लेंगे वो उसे पसंद आएगा भी की नहीं। 
1564657485 friendship day
तो चालिए अब आपको इस बात की टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपकी इस प्रॉब्लम को चुटकियों में ही सुलाझा देंगे। आज हम आपको कुछ ऐसे हटके गिफ्ट आइटम्स के बारे में बताने जा रहे हैं। जो तोहफे आप अपने दोस्त को गिफ्ट कर सकते हैं इतना ही नहीं ये तोहफे आपके दोस्त को बहुत पसंद भी आएंगे। 
1564657128 gift ideas

नई-पुरानी तस्वीरों का कोलाज

अपने फ्रेंड को आप एक ऐसा फोटोज का कोलाज बनाकर उसे गिफ्ट कर सकते है जिनमें आपकी और आपके  दोस्त के यादगार लम्हे जुड़े हुए हों। ये कोलाज आपके दोस्त को जरूर पसंद आएगा इसके साथ ही आपकी पुरानी यादें भी ताजा हो जाएंगी। 
1564657221 collarg

पुरानी यादों की सीडी

अगर आप अपने दोस्त को कुछ हटकर देना चाहते हैं तो ऐसे में आप अपने दोस्त को कड़वी,खट्टी और मीठी यादों का एक कैसेट या सीडी में रिकॉर्ड करके गिफ्ट कर सकते हैं। अगर आपकेपास अपने दोस्त की कुछ शैतानी और मस्ती भरे पल कैद हैं तो आप एक अच्छा सा वीडियो उसके लिए तैयार कर सकते हैं। 
1564657244 cover friendship

फनी कोट्स वाला कुशन

अगर आप अपने दोस्त को कुछ हट कर गिफ्ट करना चाहते हैं तो आप उसके लिए कुशन को कस्टमाइज करा सकते हैं। यानी कुशन पर आप अपनी और अपने दोस्त की कोई फोटो प्रिंट करवा कर दे सकते हैं या उस पर कोई फनी स्लोगन प्रिंट करवा सकते है। ये आपके दोस्त को जरूर पसंद आएगा। 
1564657397 pillo

दोस्त की पसंदीदा किताबें

यदि आपका दोस्त किताबें पढऩे का शौकीन है तो आप चाहे तो उसे उसके पसंद के लेखक की किताबें भी तोहफे में दे सकते हैं। 
1564657448 friends
वहीं आप अपने दोस्त के लिए कुछ हट कर करना चाहते हैं और जैसा कि फ्रेंडशिप डे 4 अगस्त यानि संडे को है तो आप उसके साथ बाहर घुमाने या फिर उसके लिए किसी सरप्राइज पार्टी का अयोजन भी कर सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।