फरिश्ते के रूप में दोस्त, नहीं रहता तो चली जाती जान, आपको हैरान कर देगा ये वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फरिश्ते के रूप में दोस्त, नहीं रहता तो चली जाती जान, आपको हैरान कर देगा ये वीडियो

वीडियो को देखने से आप भी सोच सकते है अगर हलकी भी देरी हो जाती तो लड़के की

रास्ते पर सभी को काफी सावधानीपूर्वक चलना चाहिए। सभी लोग इस बात का ख्यान रखते है लेकिन कहते है ना “जो होना होगा वही होगा”। कभी-कभी ऐसे मामले भी सामने आए है जिसको देखने के बाद सभी काफी हैरान रह गए है। ऐसे वीडियो की सोशल मीडिया पर कमी नहीं है जिसको देखने के बाद सभी सब ऊपर वाले का शुक्रिया अदा करते होंगे। मौत कब कहां किस को आ सकता है किसी को कुछ पता नहीं रहता है। 
1680347495 hand 782688 1280
लेकिन ऐसे वक्त में दोस्त बड़े काम आते है। दोस्त आपके जीवन को बचने वाले फरिस्ता भी बन सकते है इस वीडियो को देखने के बाद आपको पक्का यकीन हो जायेगा। दोस्त जो अपने हर काम आता है वो आपकी जिंदगी भी बचा सकता है। पहले आप इस वीडियो को देखे वीडियो को सोशल मीडिया पर ट्विटर से शेयर किया गया है। क्लिप साझा करने वाले यूजर का नाम @HasnaZarooriHai है जिसने वीडियो को कैप्शन दिया “ऐसा Alert दोस्त सबके पास होना चाहिए!”। 

मौत का कुछ पता नह कब कहां आ सकता है लेकिनअगर आपके पाद ऐसा दोस्त है तो आपको किसी बात की कोई चिंता नहीं है। वीडियो को देखे से पता चल जाता है कि सभी दोस्त बुरे नहीं होते है। वायरल क्लिप में देख सकते है दो दोस्त सड़क किनारे कुछ बात करते हुए कही जा रहे थे लेकिन तभी पास से एक ट्रैक्टर निकला है कुछ सेकंड के बाद एक ट्रैक्टर गुजर ही रहा होता है कि किसी कारन वश वो अपना संतुलन खो देता है ट्रैक्टर का डाला रोड किनारे गुजर रहे शख्स पर गिराने वाला  रहता है कि उस दोस्त ने खींच कर अपने दोस्त की जान बचा लेता है। 

वीडियो को देखने से आप भी सोच सकते है अगर हलकी भी देरी हो जाती तो लड़के की मौत भी हो सकती थी। अब दोस्ती का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यूजर्स इस वीडियो के निचे प्यारे कमेंट कर रहे है। 
लोगों की प्रतिक्रिया देखें:
1680347293 yuhgb
एक यूजर लिखता है “तभी कहते है भगवान हर जगह है”। दूसरा लिखता है ‘दिमाग की उपस्थिति का 100% स्तर”। एक और लिखता है ‘बहुत खूब !! मुझे क्या पसंद है…खुद शॉक में होने के बाद भी ड्राइवर की मदद को दौड़े”। एक और लिखता है “मौत और जिंदगी ऊपर वाले के हाथ में है”। एक अन्य लिखता है “सलाम ऐसे दोस्त को”।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।