चार बिल्लियों ने ब्लैक कोबरा को देखते ही उस पर कर दिया अटैक,देखें वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चार बिल्लियों ने ब्लैक कोबरा को देखते ही उस पर कर दिया अटैक,देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर चार बिल्लियों का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ये चार

सोशल मीडिया पर चार बिल्लियों का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ये चार बिल्लियां एक सांप को घेर कर खड़ी हुई हैं। बता दें कि इस वीडियो को बॉलीवुड अभिनेता नील नितिन मुकेश ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। 
1568629235 snake cat fighting
इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे सांप को ये बिल्लियां उत्सुकता भरी नजरों से देख रही हैं। इतना ही नहीं सांप पर तो एक बिल्ली ने हमला भी किया है। इस वीडियो के बारे में नील नितिन ने बताया कि जब वह अपनी फिल्म बाइपास रोड की शूटिंग के लिए पहुंचे थे तभी उन्होंने यह वीडियो बनाया। 
1568629316 neil nitin mukesh
इस वीडियो में आप देख सकते हैं जैसे ही सांप पर बिल्लियों ने हमला किया उसके बाद वह भी उन पर हमला करने के लिए तैयार हो गया। सांप और बिल्लियों की इस लड़ाई का वीडियो नील नितिन ने बना लिया जिसके बाद उन्होंने से सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। 
1568629371 snake cat fighting 1
इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैसे अंत में लड़ाई छोड़कर सांप आस-पास की हरियाली में जाकर छिप गया। बता दें कि बिल्लियों और सांप की इस लड़ाई में किसी को नुकसान नहीं हुआ और ना ही चोट आई। 
1568629429 snake cat fighting 2
नील नितिन ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करके कैप्‍शन में लिखा, आज बाइपास रोड की शूट पर था, गाड़ी से उतर के यह देखा। अब तक 77 हजार व्यूज इस वीडियो को मिल चुके हैं।

इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि किसी को सांप पकड़ने वालों को बुलाना चाहिए था जिससे कोबरा को पकड़ कर उसे जंगल में भेज दिया जाए। यूजर के जवाब में नील ने कमेंट करते हुए कहा कि, वन्यजीवन अधिकारियों को सांप को रेस्‍क्यू करने के लिए बुलाया गया था। 
1568629484 snake cat fighting 3
वहीं कई लोगों ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दीं। एक यूजर ने तो कमेंट करते हुए कहा कि बेचारा सांप तो बहुत ही डर गया होगा। दूसरे यूजर ने कहा कि मैं सांस थामे था कहीं ंकिसी बिल्ली को कोई नुकसान न पहुंच जाए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।