मेहरानगढ़ किला
जोधपुर स्थित इस किले का नाम भारत के सबसे बड़े किलों की लिस्ट में शामिल है। ये किला 400 फीट ऊपर एक पहाड़ की चोटी पर स्थित है, जो लगभग 1200 एकड़ की जगह में फैला हुआ है
चित्तौड़गढ़ किला
691.9 एकड़ की जगह में फैला हुआ राजस्थान का ये किला भी भारत के सबसे बड़े किलों में से एक हैं
लाल किला
दिल्ली का लाल किला करीब 2.4 किलोमीटर लंबी दिवारों से घिरा हुआ है। इस किले की कुछ मीनारें लगभग 108 फीट ऊंची हैं
ग्वालियर किला
मध्य प्रदेश स्थित ये किला लगभग 741 एकड़ जमीन में फैला हुआ है। इसकी दीवारें दो मील लंबी और 35 फीट ऊंची हैं
Christmas Dinner Ideas: इस क्रिसमस को खास बनाना है तो घर बनाएं ये Tasty Dishes