ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पीएम टोनी एबॉट जंगल की आग बुझाने पहुंचे, यूजर ने कहा, बाकी नेता कहां हैं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पीएम टोनी एबॉट जंगल की आग बुझाने पहुंचे, यूजर ने कहा, बाकी नेता कहां हैं

सोशल मीडिया पर इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट की एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही

सोशल मीडिया पर इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट की एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। टोनी एबॉट फायर फाइटर यानी टमकलकर्मी की यूनिफॉर्म में इस तस्वीर में दिखाई दे रहे हैं। खबरों की मानें तो बीते शुक्रवार को दक्षिण सिडनी के जंगलों में आग लग गई थी जिसे बुझाने के लिए टोनी एबॉट गए पहुंचे थे।
1577015042 australia former pm tony abbot
दावा कर रहे हैं कि दमकलकर्मियों की मदद जब वह आग बुझाने के लिए कर रहे थे तब उनकी यह तस्वीर क्लिक की गई। बता दें कि रूलर फायर सर्विस के साथ टोनी एबॉट एक दशक से ज्यादा समय से वॉलंटियर के रूप में काम कर रहे हैं। 
ऑस्ट्रेलिया के पीएम दो साल तक रहे

1577015105 australia
62 साल के टोनी जब साथियों की मदद आग बुझाते समय कर रहे थे उसी दौरान उनके कुछ फैन्स  आए और उनके साथ तस्वीर खिंचवाने की अपील की और उन्होंने ऐसा करने से इंकार कर दिया। सोशल मीडिया पर टोनी की यह तस्वीर खूब सुर्खियां बटोर रही है। साल 2013 से लेकर साल 2015 तक टोनी एबॉट ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री रहे थे। 
देश के बाकी नेता कहां हैं?

1577015171 tony abbot
खबरों की मानें तो टोनी की इस तस्वीर पर एक यूजर ने कहा, मैं कभी टोनी एबॉट का समर्थक नहीं रहा,लेकिन इस दौरान दमकलकर्मियों के साथ मोर्चा संभाले हैं। जबकि ऑस्ट्रेलिया के तत्कालीन प्रधानमंत्री Scott Morrison हवाई में छुट्टियां मना रहे हैं।  दूसरे यूजर ने कहा, मैं कभी पूर्व पीएम टोनी एबॉट का फैन नहीं रहा। लेकिन उनके इस कदम से यह सोचने को मजबूर हूं कि देश के बाकी नेता कहां हैं?
ऑस्ट्रेलिया को कितना हुआ आग से नुकसान?
ऑस्ट्रेलिया के जंगल में आग लगने की वजह से इमेरजेंसी दूसरी बार सीजन में लग गई है7 अब तक 30 लाख एकड़ में आग फैल गई है जिससे लगभग 700 घर तबाह हो चुके हैं। 1700 से ज्यादा दमकल कर्मी और हजारों वॉलंटियर आग बुझाने में लगे हैं। 
1577015214 australia south wales
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लगभग 100 जगह पर आग शहर के आसपास फैल गई है और इसकी वजह से तापमान इलाके का 45 डिग्री तक पहुंच गया है। न्यू साउथ वेल्स के लोगों को प्रशासन ने सुरक्षित जगह पर जाने के लिए बोल दिया है। जबकि तटीय शहर सोहन हैवल को खाली करा दिया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।