तस्वीरें बेचकर मालामाल बनी लड़की, चेहरा नहीं सिर्फ पैर देखकर ही लाखों लूटा देते हैं लोग! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तस्वीरें बेचकर मालामाल बनी लड़की, चेहरा नहीं सिर्फ पैर देखकर ही लाखों लूटा देते हैं लोग!

28 साल की एमेलिया नाम की लड़की सिर्फ अपने पैरों से लाखों रुपये कमा रही है। उसे ज्यादा

आज कल ऐसे-ऐसे करियर ऑप्शंस दुनिया में आ चुके हैं जिनके बारे में ज्यादातर लोगों ने सुना भी नहीं होगा। वैसे तो आपने काफी सारे करियर ऑप्शंस के बारे में सुना होगा लेकिन अब वक्त बदल चुका है और दुनियाभर लोग सोशल मीडिया पर अपना ज्यादा से ज्यादा समय स्पेंड करते हैं। ऐसे में आजकल कुछ ऐसे काम भी हो गए हैं जिसमें काम तो कम होता है लेकिन पैसे अच्छे-खासे मिलते हैं।
1688284204 1534503423
ये बात तो सभी जानते है कि लोग नौकरी पैसा कमाने के लिए ही करते हैं लेकिन आज के दौर में बहुत सारे ऐसे ऑप्शंस है जिसमें लोगों को कम मेहनत से ज्यादा पैसा कमाने का मौका मिलता है। आजकल ऐसी चीजे मार्केट में आ चुकी है जिसके बारे में लोगों ने पहले कभी सुना भी नहीं होगा। एक ऐसे ही अजीबोगरीब तरीके से नर्स रह चुकी लड़की अब लाखों रुपये कमा रही है।
1688283963 0 pretty female feet in red high heel sandals
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक लड़की पैसे कमाने के लिए सिर्फ अपने पैरों का इस्तेमाल करती है और लोग उस पर लाखों लुटा देते हैं। इस लड़की का नाम एमेलिया है और उसकी उम्र 28 साल है। एमेलिया पहले तो नर्स का काम करती थी, लेकिन बाद में उसने अपने लिए एक ऐसा ऑप्शन चुना, जिसमें उसे अपनी पिछली नौकरी से कहीं ज्यादा कमाई होने लगी। 1688283971 0 standing on money
दरअसल, लंदन में रहने वाली एमेलिया के लिए पैसा कमाने का जरिए उसके पैर हैं। लड़की ने खुद बताया है कि वो किस तरह से पांव से जुड़ा हुआ कंटेंट बनाकर लाखों रुपये कमा रही है। उसने जब ये काम शुरू किया तो उसे अपनी कमाई पर यकीन नहीं हुआ था। सिर्फ 6 महीने के अंदर ही वो अपने पैरों के जरिए लाखों रूपये कमा चुकी है।
1688284215 58708223 136370107529454 3343086194070571023 n
उसने बताया कि लोग सिर्फ उसके पैरों पर इतने फिदा हो गए कि तरह-तरह की रिक्वेस्ट करने लगे थे। हालांकि वो इन्हें पूरा नहीं करती थी, फिर भी सिर्फ पिक्चर के ज़रिये वो बढ़िया इनकम कर रही थी। एमेलिया के लिए उसके पैर ही उसकी कमाई का जरिया बन चुके हैं इसलिए वो उनका बहुत ख्याल रखती  है और उनकी देखभाल में घंटो का वक्त भी लगाती है।
1688284225 0 great britain pound gbp currency billsjpg c2 a35
वो हर महीने अपने इस तरीके से £5,000 यानि भारतीय मुद्रा में 5 लाख रुपये से ज्यादा कमाती है और सालाना उसे 60 लाख रुपये तक की कमाई आराम से हो जाती है। अपनी पहली जॉब से वो सिर्फ 2 लाख रुपये महीने में कमाती थी, कहां अब उसे 3 लाख फायदा हो रहा है। अपने काम में उसे लोगों की अजीब रिक्वेस्ट भी मिलती हैं। कोई पांवों पर लोशन लगाने के लिए कहता है तो कोई पकी हुई बींस डालने के लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।