आज कल ऐसे-ऐसे करियर ऑप्शंस दुनिया में आ चुके हैं जिनके बारे में ज्यादातर लोगों ने सुना भी नहीं होगा। वैसे तो आपने काफी सारे करियर ऑप्शंस के बारे में सुना होगा लेकिन अब वक्त बदल चुका है और दुनियाभर लोग सोशल मीडिया पर अपना ज्यादा से ज्यादा समय स्पेंड करते हैं। ऐसे में आजकल कुछ ऐसे काम भी हो गए हैं जिसमें काम तो कम होता है लेकिन पैसे अच्छे-खासे मिलते हैं।
ये बात तो सभी जानते है कि लोग नौकरी पैसा कमाने के लिए ही करते हैं लेकिन आज के दौर में बहुत सारे ऐसे ऑप्शंस है जिसमें लोगों को कम मेहनत से ज्यादा पैसा कमाने का मौका मिलता है। आजकल ऐसी चीजे मार्केट में आ चुकी है जिसके बारे में लोगों ने पहले कभी सुना भी नहीं होगा। एक ऐसे ही अजीबोगरीब तरीके से नर्स रह चुकी लड़की अब लाखों रुपये कमा रही है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक लड़की पैसे कमाने के लिए सिर्फ अपने पैरों का इस्तेमाल करती है और लोग उस पर लाखों लुटा देते हैं। इस लड़की का नाम एमेलिया है और उसकी उम्र 28 साल है। एमेलिया पहले तो नर्स का काम करती थी, लेकिन बाद में उसने अपने लिए एक ऐसा ऑप्शन चुना, जिसमें उसे अपनी पिछली नौकरी से कहीं ज्यादा कमाई होने लगी। 
दरअसल, लंदन में रहने वाली एमेलिया के लिए पैसा कमाने का जरिए उसके पैर हैं। लड़की ने खुद बताया है कि वो किस तरह से पांव से जुड़ा हुआ कंटेंट बनाकर लाखों रुपये कमा रही है। उसने जब ये काम शुरू किया तो उसे अपनी कमाई पर यकीन नहीं हुआ था। सिर्फ 6 महीने के अंदर ही वो अपने पैरों के जरिए लाखों रूपये कमा चुकी है।
उसने बताया कि लोग सिर्फ उसके पैरों पर इतने फिदा हो गए कि तरह-तरह की रिक्वेस्ट करने लगे थे। हालांकि वो इन्हें पूरा नहीं करती थी, फिर भी सिर्फ पिक्चर के ज़रिये वो बढ़िया इनकम कर रही थी। एमेलिया के लिए उसके पैर ही उसकी कमाई का जरिया बन चुके हैं इसलिए वो उनका बहुत ख्याल रखती है और उनकी देखभाल में घंटो का वक्त भी लगाती है।
वो हर महीने अपने इस तरीके से £5,000 यानि भारतीय मुद्रा में 5 लाख रुपये से ज्यादा कमाती है और सालाना उसे 60 लाख रुपये तक की कमाई आराम से हो जाती है। अपनी पहली जॉब से वो सिर्फ 2 लाख रुपये महीने में कमाती थी, कहां अब उसे 3 लाख फायदा हो रहा है। अपने काम में उसे लोगों की अजीब रिक्वेस्ट भी मिलती हैं। कोई पांवों पर लोशन लगाने के लिए कहता है तो कोई पकी हुई बींस डालने के लिए।