1500 रुपये देकर पेड़ को लगाएं गले! कंपनी के वायरल AD ने इंटरनेट पर मचा बवाल-Forest Bathing For Rs 1500 In Cubbon Park Bengaluru
Girl in a jacket

1500 रुपये देकर पेड़ को लगाएं गले! कंपनी के वायरल AD से इंटरनेट पर मचा बवाल

Forest Bathing For Rs 1500 In Cubbon Park Bengaluru

बड़े-बड़े शहरों में रहने के बाद कोई भी व्यक्ति इस भागदौड़ से निकलकर एक शांत जगह की तलाश करता है। शांत जगह के लिए वह बगीचा या फिर कोई नदी किनारे जाकर बैठ जाते हैं। कहा जाता है कि हरियाली हमारे स्वास्थ्य के लिए अच्छी होती है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को थोड़ा समय निकालकर ऐसी जगह पर बैठना चाहिए, जहां उनका दिमाग शांत हो सके।

Forest Bathing For Rs 1500 In Cubbon Park Bengaluru
Source- Google Image

लेकिन अगर हम आपको कहें कि अब पेड़ों को गले लगाने के लिए भी आपको पैसे देने होंगे वो भी 1500 रुपये तो? ये सुनकर बेशक आपको भी झटका लग सकता है। लेकिन ये सच है और भारत में ही हो रहा है।

1500 रुपये में बिक रही टिकट

दरअसल, भारत की स्टार्टअप राजधानी बेंगलुरु में एक नया बिजनेस शुरू हुआ है, जो लोगों की फॉरेस्ट बाथिंग जरूरत को पूरा करना चाहता है। इस वजह से भी इस कंपनी की खूब चर्चा हो रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें “फॉरेस्ट बाथिंग एक्सपीरियंस” के टिकट 1500 रुपये में बेचे जा रहे हैं। वायरल स्क्रीनशॉट के अनुसार, 28 अप्रैल को होने वाले इस खास इवेंट के लिए टिकट बिक रहे हैं।

Forest Bathing For Rs 1500 In Cubbon Park Bengaluru
Source- Google Image

कब्बन पार्क में होगा ये इवेंट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह इवेंट बेंगलुरु के कब्बन पार्क में होगा। इस कार्यक्रम में लोगों को अच्छे वातावरण के साथ साथ तनाव कम करने पर जोड़ दिया जाएगा। इसके साथ ही लोगों को भाग दौड़ भरी जिंदगी से भी थोड़ी राहत देने की कोशिश रहेगी। फॉरेस्ट बाथिंग एक्सपीरियंस इवेंट की टिकट 1500 रुपये है।

ये पोस्ट @AJayAWhy ने शेयर की है।

ऑनलाइन यूजर्स ने भी इस कार्यक्रम का टिकट लेने की इच्छा जताई। लेकिन इसकी सिर्फ एक ही सीट थी और वो भी बिक चुकी है। इसके बाद कुछ लोगों ने इसे फर्जी बताया और जमकर अपना रिएक्शन भी दिया है। वहीं, कई लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी है। एक यूजर ने लिखा, जब आपकी जिंदगी ऑफिस की दीवारों तक रहती है तो कब्बन पार्क भी जंगल लगता है। जबकि एक यूजर ने लिखा, यह सारे टिकट बिक कैसे गए।

क्या है फॉरेस्ट बाथिंग?

बता दें, फॉरेस्ट बाथिंग कांसेप्ट एक जापानी परंपरा है, जिसे शिनरीन योकू कहा जाता है। ये प्रकृति के बीच आराम पाने का एक खूबसूरत तरीका है। इसमें पेड़ों के बीच गहरी सांस लेना। आसपास की चीजों को महसूस करने जैसी एक्टिवीटी शामिल है। फॉरेस्ट बाथिंग10-15 मिनट से लेकर कई दिनों तक चल सकती है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − 11 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।