सोशल मीडिया पर भक्त और भक्ति की कहानी, वीडियो आदि वायरल होते रहते है। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे कुछ महिलाएं श्री कृष्ण की भक्ति में रंगी हुई नजारा आ रही है। कहा जाता है सभी गोपियाँ कृष्ण की एक झलक पाने के लिए काफी तरस जताई थी। जो भी एक बार सच्चे मन से कृष्ण को याद करता है वो उनका दीवाना बन जाता है। वायरल वीडियो भी कुछ ऐसा ही परिणाम दे रही है।
वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @dhaneshvari.dasi.ids नान के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो को देखने वालो की संख्या लाखो में है। खबर लिखे जाने तक 11 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक भी किया है। क्लिप को पांच दिन पहले ही सोशल मीडिया पर साझा किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि ये किसी पब्लिक का है वीडियो में आवाजाही सामान्य लग रहा है।
वीडियो को शुरुआत में पहले एक शख्स राधे-राधे नाम का गाना गाता हुआ दिख रहा है। शख्स के बाद पास में बैठी दो महिला भी उस राधे नाम का गाती हुई नजर आ रही है। वीडियो अब वायरल है और बहुत से लोग इस वीडियो पर अपना प्यार जता रहे है। वीडियो शेयर किए गए अकॉउंट से पहले भी ऐसे कई वीडियो साझा किया गए है।
जानकारी के अनुसार ये सभी की iskcon संस्था से जुड़े हुए है। इस से पहले भी इनका कई वीडियो वायरल हुआ है। सोशल मीडिया पर ऐसे लोगों की कमी नहीं है जो सभी का अपनी वीडियो और कला से दिल लूट लेते है। अब यूजर्स कमेंट कर रहे है ‘राधे-राधे”। एक लिखता है “बहुत प्यारी, ‘दोनों हरे कृष्ण हरे रामा”। एक और यूजर लिखती है “एक इनको देखो और एक मेरे यहाँ के लोग ह जो वेस्ट कल्चर अपना रहे है”।