तो इस वजह से सलमान खान के साथ शिकार पर नहीं गईं थी करिश्मा कपूर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तो इस वजह से सलमान खान के साथ शिकार पर नहीं गईं थी करिश्मा कपूर

NULL

सलमान खान काला हिरण शिकार मामले में जमानत मिल गई है। वे शनिवार को जेल से रिहा हो गए।सलमान के साथ काला हिरण केस में फिल्म के अन्य कलाकार सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम कोठारी को भी आरोपी बताया गया था। इस मामले में उन्हें अब रिहा कर दिया गया है।Karisma salmanबता दें कि यह मामला 1998 का है जब सलमान खान हम साथ-साथ हैं कि शूटिंग कर रहें थे। हालंाकि शिकार के समय पर फिल्म के ज्यादातर को-स्टार थे। वहीं फिल्म की अभिनेत्री करिश्मा कपूर के नाम का दूर-दूर तक भी कोई जिक्र नहीं हुआ है।Karisma salman

सलमान खान के साथ शिकार करने जिप्सी में तब्बू, नीलम, सैफ, सोनाली सभी थे। लेकिन करिश्मा साथ नहीं थी।रिपोर्ट्स की मानें तो करिश्मा उस वक्त जोधपुर में नहीं थी। वे अपने किसी पर्सनल काम के लिए मुंबई गई हुई थी। और इसी वजह से वे इन स्टार्स के साथ शिकार पर नहीं थी।

salman movie

बता दें कि 20 साल से चल रहे इस केस से बरी होने के बाद जब करिश्मा के जीजा सैफ अली खान मुंबई पहुंचे तो करिश्मा उनसे मिलने अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ घर गई थीं।bollywood movie

करिश्मा के अलावा फिल्म के को-स्टार मोहनीश बहल और महेश ठाकुर भी शिकार के वक्त उनके साथ नहीं थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक तब्बू के कहने पर ही सलमान ने हिरण पर गोली चलाई थीं।

bollywood movie

सलमान और सैफ ने जब शिकार का प्लान बनाया तो उनका साथ नीलम, तब्बू और सोनाली बेंद्रे ने दिया। इस दौरान सलमान के खास दोस्त और फिल्म के डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने उन्हें रोकने की कोशिश भी की थी।Karisma salman

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।