रेगिस्तान का जहाज कहे वाला ऊंट कई दिनों तक बिना पानी पिए जीवित रह सकता है
ये एक आम धारणा है लेकिन बता दें कि ये पूरी तरह से सच नहीं है
कई लोगों का मानना होता है कि ऊंट अपने कूबड़ में पानी जमा करके रखता है
लेकिन ऊंट का जो कूबड़ होता है, वह वसा से भरा हुआ होता है, जो उसे ऊर्जा देता है
यही वसा जरूरत पड़ने पर पानी में बदलती रहती है। इसी के कारण ऊंट 6 महीने तक बिना पानी के जिंदा रह सकता है
इसके अलावा ऊंट पानी का इस्तेमाल बहुत कुशलता के साथ करता है
ऊंट अपने तापमान को नियंत्रित करके और पसीने को कम करके पानी की बर्बादी को रोकता है
बता दें कि ऊंट एक बार में लगभग 113 लीटर तक पानी पी जाता है