शादीशुदा मर्द के लिए इस कदर भिड़ी 4 औरते, के नहीं रहा कपडे फटने तक का होश, देखे वीडियो! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शादीशुदा मर्द के लिए इस कदर भिड़ी 4 औरते, के नहीं रहा कपडे फटने तक का होश, देखे वीडियो!

हाल ही में अमेरिका के लास वेगास होटल से एक वीडियो सामने आया जिसने सबको हैरान कर दिया

लोग अक्सर अपना आपा खो बैठते हैं और कुछ ऐसा कर जाते हैं जो ना तो इंसानी तरीके से ठीक होता हैं और ना ही कानूनी रूप से। और ऐसा कर जाते हैं कि उन्हें सबके सामने शर्मिंदा होने पड़ जाता हैं। वो ये भूल जाते हैं कि किसी भी बात का या परेशानी का हल सिर्फ मार-पिटाई या झगड़ा नहीं होता बल्कि बिना लड़ाई-झगड़ो के भी बात को शांतिपूर्वक सुलझाया जा सकता हैं। 
1689924604 nypichpdpict000013847848
ऐसा ही कुछ किया अमेरिका में 4 औरतों ने जो एक छोटी सी बात पर एक दूसरे से भीड़ पड़ी। एक कसीनो में किया जब वो एक ही पुरुष (Women fighting in hotel viral video) के लिए आपस में भिड़ गईं। और यकीनन चारों ने इतनी लड़ाई की कि उन्हें अपने कपड़ों तक का ख्याल नहीं हुआ। जिसके बाद अब उनका ये शमनाक वीडियो आग की तरह वायरल हो रहा है। 
1689924629 0 video multiple women fight inside posh hourly as one gets tackled off of her motorized scooter
डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक ये मामला बीती हुई 9 जुलाई का हैं। लास वेगास (Las Vegas, USA) के विन होटल में इन महिलाओ ने जो हड़कंप मचाया उसे देख वहा खड़े सभी लोग दंग रह गए। पत्नी और उसकी सहेली, पति की प्रेमिका और उसकी सहेली से भी फिर चुप नहीं बैठा गया और वो दोनों भी भिड़ गईं। पत्नी को अपने पति के अफेयर के बारे में पता चला तो वो आग बबूला हो गई और फिर आव-देखा न ताव बस निकल पड़ी उसका खात्मा करने और सहेली के साथ कसीनो पहुंच गई। वहां पर एक पोकर का टूर्नामेंट चल रहा था। प्रेमिका का नाम डेनियल पर्टुसिएलो (Danielle Pertusiello) और अमांडा कोलाडो (Amanda Collado) को पत्नी और उसकी सहेली ने बाथरूम के पास ही घेर लिया और झगड़ने लगी। 
महिलाओ के बीच हुए खूब मुक्केबाज़ी 

दोनों के बीच इस लड़ाई में खूब मुक्केबाज़ी चली। वो एक दूसरे के बाल नोचने लगीं और इसी में उन्हें ये भी नहीं ध्यान रहा कि उनके कपड़े इस खींचा-तानी की वजह से फटे जा रहे हैं। सबके सामने महिलाओं के कपड़े अस्त-व्यस्त होते दिख रहे हैं और उन्हें बस लड़ने से फुर्सत नहीं। 
1689924673 4 women fight casino
आसपास लोग खड़े होकर उनका वीडियो भी बनाते दिख रहे हैं। सिलवियो क्रिसारी नाम के एक शख्स कसीनो में मौजूद थे जिन्होंने इस वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट किया है। पोकर खेल रहे लोगों ने जैसे ही इस घटना को देख, उनका भी ध्यान भटक गया और वो झगड़े की ओर देखने लगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।