बिना गैस के बनेगा खाना, नहीं होगी लकड़ी की जरुरत, इस चूल्हे से बचेंगे आपके पैसे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिना गैस के बनेगा खाना, नहीं होगी लकड़ी की जरुरत, इस चूल्हे से बचेंगे आपके पैसे

इंडियन आयल ने एक ऐसा इनडोर सोलर कुकिंग स्टोव तैयार किया है जो खाना पकाने के लिया शोर

आज के ज़माने में महंगाई ने सभी लोगों की कमर तोड़ राखी है लेकिन इस महंगाई का जमाने इंडियन आयल ने लोगो को खुश करने वाली एक खबर ले कर आई है इस खबर को सुनने के बाद आपको विश्वास नहीं होगा की ऐसा भी हो सकता है जिस तरह से जनसँख्या बढ़ रही है उसी तरह से सभी लोग ऊर्जा के अलग वैकल्पिक जोर दिया हैं| इंडिया एनर्जी वीक 2023 में एक ऐसा चूल्हा सबके सामने पेश किया है जिससे बिन गैस और लकड़ी के खाना बनाया जा सकता है| 
1675935917 light blue modern kitchen cwyobosd4zbbskunzqse l 97a7f42f4c16473a83cd8bc8a78b673a
इस सस्ते चूल्हा को खरीदने के लिया आपको मात्र एक बार पैसे देने होंगे इसके साथ ही हर महीने गैस भरवाने और अन्य किसी भी प्रकार का आपको कोई खर्च नहीं करना होगा| इसको यूज़ करना भी काफी आसान होता है इसको आप आम चूल्हे की तरह ही अपने किचन में इस्तेमाल कर सकते है इसके लिए आप को न गैस और न ही किसी भी प्रकार की किसी चीज की जरुरत होगी| इस चूल्हे का यूज़ में आप सोलर ऊर्जा के साथ घर की बिजली का भी यूज़ कर सकता है| 
1675935929 lpg cooking has 1656640200936 1656640201240
इंडियन आयल ने एक ऐसा इनडोर सोलर कुकिंग स्टोव तैयार किया है जो खाना पकाने के लिया शोर ऊर्जा का यूज़ करता है साथ ही इसको चार्ज  भी किया जा सकता है इस चूल्हे को इंडियन आयल के रिसर्च और डेवलेपमेंट टीम ने बनाया है जोकि काफी बड़ा सफलता के रूप में देखा जा सकता है रिसर्च में शामिल लोगों का माने तो इस चूल्हे को पहले सोलर से चलाया जा सकता है और सोलर के बाद उसको बिजली से चलाया जा सकता है| इस पुरे यूनिट में दो स्टोव यूनिट एक साथ आते है|
1675935958 a20211222125904
रिपोर्ट के मुताबिक दो यूनिट में से आप एक यूनिट का यूज़ कर रहे होते है तो दूसरे यूनिट को आप धुप में रख कर चार्ज कर सकता सकते है जिसके बाद आप दोनों का इस्तेमाल कर सकते है इस पुरे रिसर्च को काफी अच्छा बताया जा रहा है | इसकी शुरूआती कीमत 10 हजार रूपये से बताया जा रहा हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।