मनचाहे वर प्राप्ति के लिए साल 2020 में करें ये उपाय,जल्द होगी शादी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मनचाहे वर प्राप्ति के लिए साल 2020 में करें ये उपाय,जल्द होगी शादी

किसी भी व्यक्ति के लिए उसका नाम जीवन में सर्वाधिक महत्व रखता है। क्योंकि व्यक्ति के नाम से

बेटी की शादी को लेकर लगभग हर माता-पिता टेंशन में रहते हैं। बेटी की उम्र शादी लायक हो जाने के बाद उनका सबसे पहला काम अपनी बेटी की शादी करना ही होता है। लेकिन बेटी की शादी करने के लिए सबसे ज्यादा मुश्किलें तब ही आती है जब उसके लिए अच्छा जीवनसाथी ढूंढना हो। बहुत बार ऐसा होता है जब कई सारी कोशिशें और पूरी छानबीन कर लेने के बाद भी अच्छा रिश्ता नहीं मिल पाता है। 
1577276597 4
वैसे बेटी के लिए अच्छा लड़का और अच्छा परिवार ढूंढने में आने वाली परेशानी वास्तुदोष की वजह से भी हो सकती है। यदि आपको भी शादी के लिए अच्छा रिश्ता नहीं मिल पा रहा है। तो यहां बताए गए टोटकों को एक बार आजमा कर जरूर देखें। जिससे आपकी साल 2020 में शादी की संभावना बढ़ जाएगी। 
1577276777 shadi17 (1)
1.करें शिवजी की पूजा और व्रत
ऐसी लड़कियां जिनकी उम्र शादी योग्य हो गई है उनके लिए शिवजी का व्रत रखना लाभकारी होता है। ऐसी लड़कियों को 16 सोमवार के व्रत रखने चाहिए। इसलिए नए साल से आप पहले सोमवार से इसकी शुरूआत कर सकते हैं। नए साल से आप हर सोमवार के दिन मंदिर जाएं और शिवलिंग पर जल चढाएं। साथ ही व्रत कथा पढ़कर भगवान शिव और माता पार्वती का आशीर्वाद लें। 
1577276879 sudarraasipalan 266
2.करें हल्दी के पानी से स्नान
जो कोई भी लड़कियां शादी होने योग्य हैं लेकिन उनके विवाह में बाधा आ रही है तो ऐसे में उन्हें नहाने के पानी में जरा सी हल्दी मिला लेनी चाहिए। जी हां ऐसा इसलिए क्योंकि रोज हल्दी मिले पानी से नहाने से शादी की संभावना बढ़ जाती है।
1577276933 00imageedit
3.पहने लाल कपड़े
अगर लड़की के घरवाले किसी लड़के के यहां उसके रिश्ते की बात करने के लिए जा रहे हैं तो उस दिन उन्हें कन्या को लाल रंग के कपड़े पहनने चाहिए। इतना ही नहीं इस दिन लड़की को अपने हाथों परिवार वालों को लड़के वालों के घर कुछ मीठा खिलाकर भेजना चाहिए। हो सके तो लड़की को इस दिन अपने बाल खुले भी छोड़ देने चाहिए। 
1577276996 dsc 0365 1555917598
4.करनी चाहिए केले के पेड़ की पूजा
हिंदू धर्म में केले के पेड़ को सबसे ज्यादा पूजनीय माना जाता है। मनचाहा जीवनसाथी की प्राप्ति के लिए लड़की को गुरुवार के दिन भगवान बृहस्पति का स्मरण करना चाहिए।
1577277028 baba
 साथ ही केले के पेड़ के पास शुद्घ देसी घी का दीपक जलाना चाहिए और केले के पेड़ के सामने गुरू के 108 नामों का जप करना चाहिए। हो सके तो कन्या को गुरूवार के दिन व्रत करना चाहिए। ऐसा करना ज्यादा फलदायी होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।