बाजार जैसी कॉफी बनाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बाजार जैसी कॉफी बनाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

बाजार जैसी कॉफी बनाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

pexels dariaobymaha 1691924

कई लोगों को चाय की तरह कॉफी पीना पसंद करते हैं। लेकिन उन्हें घर पर बाहर वाली कॉफी जैसा टेस्ट नहीं मिलता है

pexels spiderolga 2659387

ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि आप बाहर जैसी टेस्टी कॉफी घर पर कैसे बना सकते हैं

pexels tyler nix 1259808 2396220

देखा जाए तो कॉफी पीने के कई फायदे भी होते हैं। जैसे शरीर को एनर्जी मिलना। चलिए जानते हैं कि आप बाहर जैसी कॉफी कैसे बना सकते हैं

pexels blankspace 2907301

कॉफी बनाने के लिए आप कॉफी पाउडर, दूध, मिल्क, चॉकलेट पाउडर, आइस क्यूब्स चाहिए

pexels chevanon 302904

सबसे पहले मिक्सी में 4-5 चम्मच कॉफी पाउडर डालें। और फिर दूध और चीनी डालें

pexels eyad tariq 2217318 3879495

इसके बाद कॉफी मिक्सचर में 3-4 आइस क्यूब्स डालकर ग्राइंड करें

pexels myfoodie 2638019

ग्राइंड करने के बाद देखें कि इमसें झाग बन गया है। इसे फिर कप में निकालें

pexels bestasya 3556686

कॉफी के मिक्चर में 1 कप गरम दूध मिलाएं। फिनिशिंग के लिए इसके ऊपर चॉकलेट पाउडर डालें

pexels chevanon 302890

बस तैयार है आपकी बाहर जैसी कॉफी

pexels lilartsy 3050828

कॉफी मिक्सचर को आप स्टोर करके रख सकते हैं। और बाद में गरम दूध मिलाकर कभी भी कॉफी बना सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।