पैरों की त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, जल्द मिलेगा फटी एड़ियों से छुटकारा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पैरों की त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, जल्द मिलेगा फटी एड़ियों से छुटकारा

फटी एड़ियों की दिक्‍कत जब बहुत ज्यादा बढ़ जाती है जब इनकी समय रहते देखभाल नहीं की जाए।

फटी एड़ियों की दिक्‍कत तब बहुत ज्यादा बढ़ जाती है जब इनकी समय रहते देखभाल नहीं की जाए। जबकि बहुत कम लोग इस बात को जानते हैं कि बॉडी के इस हिस्‍से की देखभाल सबसे ज्‍यादा करने की जरूरत होती है। दरअसल, पैरों की त्‍वचा ड्राई रहती है, क्‍योंकि इस एरिया पर तेल वाली ग्लैंड्स नहीं होती। सर्दियों के मौसम में तो पैरों को छिपा कर रखा जा सकता है, हालांकि गर्मियों के दिनों में से एड़ियां सबसे ज्‍यादा भद्दी नजर आती हैं। ये खूबसूरती पर तो दाग लगाती ही है, इसके साथ ही इससे पैरों में दर्द भी होता है। तो ऐसे में आप खुरदुरे, परतदार, लाल और खुजलीदार एड़ियों से छुटकारा पाने के लिए आप कुछ घरेलू उपचारों की मदद से इन्‍हें ठीक कर सकती हैं।
1651926052 20
इन उपायों से करें अपनी फटी एड़ियों का इलाज
1. पैराफिन वैक्‍स की हेल्‍प से आप अपनी फटी एड़ियों को पहले की तरह खूबसूरत बना सकती हैं। इसके लिए आप एक पैन में इस वैक्‍स के साथ ना‍रियल तेल को मिक्‍स कर लें और इसको गर्म कर लें। वहीं रात के समय इसे फटी फटी एड़ियों पर लगाएं और पैरों को किसी कॉटन के कपड़े से कवर करें और सुबह पैर धो लें।
1651926061 untitled 3
2. नारियल के तेल को स्किन संबंधी परेशानियों में सबसे ज्‍यादा कारगार माना जाता है। ये जादुई तेल न सिर्फ आपकी फटी एड़ियों को ठीक करने में मदद करता है बल्कि इसमें एंटी-फंगल और एंटी-बैक्‍टीरियल गुण भी पाए जाते हैं। इसका उपयोग करने के लिए रात को सोते वक्‍त आप अपने पैरों को सबसे पहले अच्‍छे से साफ कर लें और फिर पोंछकर सुखाएं।इसके बाद नारियल के तेल से अपने पैरों की मालिश करें। इसको कुछ समय तक नियमित रूप से करने पर काफी बेहतर रिजल्‍ट मिलेगा।
1651926088 untitled 4
3.फटी एड़ियों से निजात पाने के लिए सबसे बेहतरीन उपायों में से एक है ग्लिसरीन और नींबू का रस। जी हां, इस मिश्रण को फटी एड़ियों पर अच्‍छे से लगाएं। अब इसको करीब 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें और फिर इसे ठंडे पानी सेे वॉश कर लें। बता दें, ग्लिसरीन के नैचुरल मॉइस्‍चराइजिंग गुण की वजह से इसको सप्‍ताह में दो बार लगाने से बेहतर रिजल्‍ट मिलेंगे।
1651926109 21
4.फटी एड़ियों में राहत पाने के लिए आपके लिए शहद भी काफी मददगार साबित होगा। इसके लिए  एक कप शहद और एक बाल्टी गर्म पानी लें। पानी में शहद मिलाकर उसमें अपने पैरों को लगभग  20 मिनट के लिए भिगो दें। फिर पैरों को पानी से साफ करें, इससे काफी फायदा होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।