आसमान में उड़ान भरती हुई कार को आपने अक्सर फिल्मों या सिरीयल में ही देखा होगा, लेकिन अगर हम आपको कहें कि कार वाकई में हवा में उड़ सकती है तो क्या आप इस बात पर यकीन करेंगे। जी हां, ये बात दरअसल बिल्कुल सच है। अमेरिका ने एक ऐसी कार बनाई गई है जो जमीन पर चलने के साथ-साथ हवा में भी उड़ सकती है। इस कार में बैठने से आपका सफर आरामदायक होने के अलावा यादगार भी हो जाएगा। इसे बनाने वाली कंपनी ने इस फ्लाइंग कार से जुड़ी कुछ खास बातें भी बताई हैं। आइए जानते हैं।
सामान्य कार की तरह दिखेगी
सोशल मीडिया से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक इलेक्ट्रिक फ्लाइंग कार उड़ती हुई दिखाई दे रही है। अमेरिका की एक कंपनी ने खास फ्लाइंग कार का निर्माण किया है। ये कार बिल्कुल आम कार की तरह ही दिखती है। हम अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में गाड़ियों को सड़क पर चलते हुए ही देखते हैं, लेकिन ये कार सिर्फ रोड़ पर चलेगी ही नहीं बल्कि हवा में भी उड़ेगी और आपके सफर को आसान बनाएगी। इतना ही नहीं इस कार के जरिए आप लंबा सफर भी तय कर सकते हैं। आप इस कार को बाई-प्लेन मोड के जरिए हवा में उड़ाकार कहीं भी ले जा सकते हैं। ये कार आपको ट्रैफिक छुटकारा दिलाएगी और आपके किमती समय को बचाएगी। आप इस कार को किस तरह से चलाना चाहते हैं ये पूरी तरह से कार के ड्राइवर पर निर्भर करता है।
कार चलाने के लिए क्या है जरूरी
⚡️The first ever electric car flight was made by the American company Alef Aeronautics👀
The video shows the Model A electric car driving along the road and then flying over another vehicle. The car is reportedly capable of driving 354 km and flying 177 km on a single charge.… pic.twitter.com/MrzHzzkwjK— 🌚 MatTrang 🌝 (@MatTrang911) February 21, 2025
Source: @MatTrang911 (x)
इस कार को बनाने वाली कंपनी Alef Aeronautics है। कंपनी का कहना है कि फ्लाइंग कार को चलाने के लिए आपको एयरोस्पेस को कुछ नियमों को बड़ी ही सावधानी से समझना होगा। कंपनी इस कार का साल 2025 के अंत तक या फिर 2026 की शुरूआत होते ही प्रोडक्शन का काम शुरू करने का विचार कर रहे हैं। बता दें कि ये पहली कंपनी नहीं है जो इस तरह की फ्लाइंग कार को बनाने की प्लानिंग कर रही है। दुनिभार में ज्यादातर जगहों पर फ्लाइंग कार के कुछ नियम हैं। ऐसे में इस तरह की कार को सुरक्षित तरीके से चलाने कि लिए कंपनी ड्राइविंग लाइसेंस के अलावा और किन चीजों की मांग करेगी इस बात का अभी तक कंपनी ने खुलासा नहीं किया है, लेकिन कंपनी का कहना है कि इस कार को ड्राइवर की सुरक्षा को देखते हुए बड़ी ही सावधानी से बनाया जाएगा। हालांकि सोशल मीडिया पर जो फ्लाइंग कार का वीडियो वायरल हो रहा है उसको देख कर ये बताया मुश्किल है कि इस कार को कई व्यक्ति चला रहा है या फिर ये खुद चल रही है। वहीं कंपनी की कहना है कि जिस समय यह वीडियो बनाई गई उस समय कार में एक शख्स मौजूद था जो कार को ड्राइव कर रहा था। अब ये कंपनी के ऊपर निर्भर करता है कि वह इस कार को मार्केट में कब तक लॉन्च करती है।