हाल ही में पंजाब से एक चौंक देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक पुराने शिव मंदिर की खुदाई की जा रही थी तब यहां पर अचानक से एक जिंदा सांप का जोड़ा जमीन के अंदर से बाहर आया। सांप को देखते ही लोग काफी ज्यादा हैरान रह गए। जब सांपों को जांचा गया तब पता चला की वह बेहोशी की हालत में थे।
लेकिन वहां से सांप को हटाकर और नीचे तक खुदाई की गई तब जमीन के अंदर से शिवलिंग निकले तो वहां पर आस-पास में मौजूद लोग यह सब कुछ देखकर जोर-जोर से जयकारे लगाना शुरू हो गए। बता दें कि लोग अब इसे चमत्कार मान रहे हैं तो आइए एक बार जान लेते हैं आखिर क्या है ये पूरा मामला।
लुधियाना के गुरूपाल नगर में स्थित पुराने शिव मंदिर की खुदाई के वक्त मंगलवार को 5 प्राकृतिक शिवलिंग और सन 1616 के 8 सिक्के ,सांप का जोड़ा और एक शंख मिलने पर सभी लोग काफी ज्यादा हैरान रह गए। इस बारे में जैसे ही आसपास के लोगों को खबर मिली वहां पर फौरन ही भीड़ उमड़ पड़ी। उस समय वहां पहुंचे लोगों ने भोलेनाथ के जायकारे लगाने शुरू कर दिए।
शिव मंदिर के पुजारी पुष्प राज के अनुसार यह मंदिर करीब 40 साल पुराना है। ऐसा कहा जाता है कि कुछ वक्त पहले इस मंदिर में स्थापित शिवलिंग खंडित हो गया था। इसी वजह से दोबारा शिवलिंग स्थापित करने का काम शुरू किया गया। मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे खुदाई का काम शुरू किया गया। मंदिर प्रबंधक हरविंदर सिंह के मुताबिक खुदाई के समय मिले ये प्राचीन सामान और शिवलिंग भगवान शिव का ही चमत्कार है।