शिव मंदिर की खुदाई में पहले निकला नाग का जोड़ा,जानें आगे का चौंका देने वाला नज़ारा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शिव मंदिर की खुदाई में पहले निकला नाग का जोड़ा,जानें आगे का चौंका देने वाला नज़ारा

हाल ही में पंजाब से एक चौंक देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक पुराने शिव

हाल ही में पंजाब से एक चौंक देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक पुराने शिव मंदिर की खुदाई की जा रही थी तब यहां पर अचानक से एक जिंदा सांप का जोड़ा जमीन के अंदर से बाहर आया। सांप को देखते ही लोग काफी ज्यादा हैरान रह गए। जब सांपों को जांचा गया तब पता चला की वह बेहोशी की हालत में थे। 
1561542970 screenshot 19
लेकिन वहां से सांप को हटाकर और नीचे तक खुदाई की गई तब जमीन के अंदर से शिवलिंग निकले तो वहां पर आस-पास में मौजूद लोग यह सब कुछ देखकर जोर-जोर से जयकारे लगाना शुरू हो गए। बता दें कि लोग अब इसे चमत्कार मान रहे हैं तो आइए एक बार जान लेते हैं आखिर क्या है ये पूरा मामला। 
1561542978 screenshot 21
लुधियाना के गुरूपाल नगर में स्थित पुराने शिव मंदिर की खुदाई के वक्त मंगलवार को 5 प्राकृतिक शिवलिंग और सन 1616 के 8 सिक्के ,सांप का जोड़ा और एक शंख मिलने पर सभी लोग काफी ज्यादा हैरान रह गए। इस बारे में जैसे ही आसपास के लोगों को खबर मिली वहां पर फौरन ही भीड़ उमड़ पड़ी। उस समय वहां पहुंचे लोगों ने भोलेनाथ के जायकारे लगाने शुरू कर दिए।
1561542990 screenshot 18
 शिव मंदिर के पुजारी पुष्प राज के अनुसार यह मंदिर करीब 40 साल पुराना है। ऐसा कहा जाता है कि कुछ वक्त पहले इस मंदिर में स्थापित शिवलिंग खंडित हो गया था। इसी वजह से दोबारा शिवलिंग स्थापित करने का काम शुरू किया गया। मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे खुदाई का काम शुरू किया गया। मंदिर प्रबंधक हरविंदर सिंह के मुताबिक खुदाई के समय मिले ये प्राचीन सामान और शिवलिंग भगवान शिव का ही चमत्कार है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 − 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।