दुनियाभर में मशहूर फिटनेस इन्फ्लुएंसर ने दुनिया को कहा अलविदा, वर्कआउट के दौरान जिम में हुई मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दुनियाभर में मशहूर फिटनेस इन्फ्लुएंसर ने दुनिया को कहा अलविदा, वर्कआउट के दौरान जिम में हुई मौत

जस्टिन विक्की नाम का यह फिटनेस इन्फ्लुएंसर दुनियाभर में मशहूर था। लोग उन्हें बेहद पसंद करते थे लेकिन

बीते कई दिनों जिम में लोगों की मौत होने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। इसी बीच इंडोनेशिया के मशहूर फिटनेस इन्फ्लुएंसर की मौत की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है। 33 साल के इंडोनिशाई फिटनेस इन्फ्लुएंसर जस्टिन विक्की की जिम में कसरत करने के दौरान ही मौत हुई है। फिटनेस इन्फ्लुएंसर के तौर पर जस्टिन विक्की दुनियाभर में मशहूर थे और सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग भी थी।
1690106501 361587994 974108893906116 5978961137940376063 n
जानकारी के मुताबिक, जस्टिन विक्की जिम में एक बारबेल उठाने की कोशिश कर रहे थे, तभी उनकी गर्दन टूटने की वजह से उनकी जान चली गई। दरअसल, 15 जुलाई को इंडोनेशिया के बाली में विक्की एक जिम में ही थे। वो रोजाना की तरह एक्सरसाइज कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने 210 किलो का वारबेल उठाया लेकिन हाथ से फिसला और गर्दन पर गिर गया। इसी हादसे में उनकी गर्दन टूट गई।
1690106400 345583103 686840019913597 8650836092350219363 n
सोशल मीडिया पर विक्की का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो जिम में अपने कंधों पर बारबेल के साथ स्क्वाट प्रेस करते नजर आ रहे हैं। खबरों की मानें  तो स्क्वाट में जाने के बाद वो सीधे खड़े नहीं हो सके और उनका बैलेंस बिगड़ गया। जैसे ही उन्होंने वजन पकड़ने की कोशिश की, बारबेल उनकी गर्दन पर गिरी और वो लड़खड़ा गए। इस दौरान जस्टिन का स्पॉट्टर भी अपना बैलेंस खो बैठा था।
1690106410 screenshot 1
जिम में हादसे के फौरन बाद ही विक्की को हॉस्पिटल ले जाया गया था। इलाज  के दौरान उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दुर्घटना की वजह से उनकी गर्दन टूट गई और उनके दिल और फेफड़ों से जुड़ी कई नसें ब्लॉक हो गई थीं। जस्टिन विक्की को श्रद्धांजलि देते हुए द पैराडाइज़ बाली ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने पोस्ट में कहा, ‘जस्टिन सिर्फ एक फिटनेस एक्सपर्ट नहीं थे, वो इससे कहीं ज्यादा थे। वो लोगों के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं थे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।