Fitness Freak Cats: सोशल मीडिया पर आए दिन सैकड़ों नई वीडियो पोस्ट होती है। कुछ वीडियो लोगों को लोटपोट कर हंसने पर मजबूर कर देती है तो कुछ वीडियो बिल्कुल हैरान कर देती है। वहीं, आए दिन जानवरों से जुड़ी भी कई मजेदार वीडियो वायरल होती रहती है। ऐसी ही एक वीडियो इंटरनेट पर छाई हुई है, जिसमें कुछ बिल्लियों (Fitness Freak Cats) द्वारा किए गए कारनामें देख आप भी हंसने लगेंगे।
ट्रेडमिल पर बिल्ली का वॉक
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें बिल्लियों को ट्रेडमिल पर चलते हुए देखा गया है, मानो उनमें कितना वजन बढ़ गया हो और वह उसे कम करना चाहते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रेडमील बीच में रखा हुआ है। तभी एक बिल्ली आती है और उसपर पैर रखकर वॉक (Fitness Freak Cats) करना शुरू कर देती है। तभी दूसरी बिल्ली भी आती है और वह भी उसपर चलना शुरू कर देती है।
Cat fitness 🐱🏃 pic.twitter.com/Gkd0yBOCsQ
— मैं हूँ Sanatani 🇮🇳 🚩🚩 (@DesiSanatani) August 10, 2024
ये वीडियो @DesiSanatani ने पोस्ट किया है।
वहीं बराबर में बैठी दोनों बिल्लियां शांति से उन्हें देखती रहती हैं। लेकिन जब एक बिल्ली वहां से हट जाती है और एक छोटी (Fitness Freak Cats) बिल्ली ट्रेडमिल को पहले ध्यान से देखती है और फिर उसपर चलने की कोशिश करती है। पर एक ही बारी में वह गिर जाती है। ये वीडियो @DesiSanatani ने पोस्ट किया है। 36 सेकंड के वीडियो को अभी तक 1,259 लाख लोग देख चुके हैं।
मरने का दिखावा करती बिल्ली
Fitness Freak Cats: बिल्ली से जुड़े मजेदार वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। एक ऐसा ही वीडियो और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बिल्ली को जब उसका मालिक उठाता है तो वह मरने का दिखावा करती है
Baby cat plays dead when caught by owner. ❤️😂pic.twitter.com/igSgv5EMyg
— Figen (@TheFigen_) August 10, 2024
ये वीडियो @TheFigen_ ने शेयर किया है।
इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और जमकर बिल्ली के नाटक का तारीफें कर रहे हैं। एक यूजर लिखता है कि बिल्ली (Fitness Freak Cats) का बच्चा जानता है कि उसे कहां दिखावा करना है। जबकि कई लोगों ने बिल्ली को ऑस्कर देने तक की बात कर दी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।