फिटकरी के ये खास उपाय डर के साथ बुरी नजर लगने से भी बचाती है - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिटकरी के ये खास उपाय डर के साथ बुरी नजर लगने से भी बचाती है

फिटकरी में कई एंटीसेप्टिक गुण होते हैं। इतना ही नहीं स्वास्‍थ्य लाभ के लिए भी फिटकरी बहुत अच्छी

फिटकरी में कई एंटीसेप्टिक गुण होते हैं। इतना ही नहीं स्वास्‍थ्य लाभ के लिए भी फिटकरी बहुत अच्छी होती है। पुरुष फिटकरी को आफ्टरशेफ के बाद भी इस्तेमाल करते हैं। हालांकि कई ऐसे गुण हैं फिटकरी में हैं जो आपकी किस्मत को बदल कर रख देंगे। 
1574328703 fitkari
आपके घर की अशांति को भी फिटकरी के ये गुण दूर कर देंगे। यह गुण अनचाहे भय और नकारात्मक ऊर्जा को भी खत्म कर ते हैं। फिटकरी चट्टानों से ही मिलती है। प्राकृतिक गुण फिटकरी में होते हैं जो स्वास्‍थ्य लाभ के साथ किस्मत सुधारने में भी लाभदायक होते हैं। ये समस्याएं फिटकरी के इस टोटके से दूर होती हैं। 
डरावने सपनों को दूर करने के लिए करें ये उपाए

1574328621 bad dreams
कई लोगों को डरावने सपने रात को सोन पर आते हैं इसके लिए काले कपड़े में फिटकरी अपने बिस्तर के नीचे रख लें। नकारात्मक शक्तियों को फिटकरी दूर करती है और नींद आपको अच्छी आएगी। 
दूर होंगे अकारण भय
1574328768 alum
कई ऐसे लोग होते हैं जिन्हें बेवजह का भय होता है या फिर सोते हुए बच्चे रोने लग जाते हैं। इसके लिए फिटकरी बहुत फायदेमंद होगी। बेवजह भय के लिए अपने पास फिटकरी हमेशा रखें। साथ ही बच्चे के पास भी सोते समय फिटकरी और लोहबन रख दें। यह उपाए करने से आपके सारे भय दूर हो जाएंगे। 
यह उपाए करें बरकत के लिए

1574328804 alum in black cloth
फिटकरी काले कपड़े में बांधकर अपनी दुकान के मुख्य दरवाजे पर लटका दें। ऐसा करने से आपके बिजनेस में बरकत और बढ़ांेतरी होगी। इसके अलावा फिटकरी आप अपने पास हमेशा रखें जब भी आप जॉब इंटरव्यू पर जाएं। 
छुटकारा मिलेगा अशांति से

1574328864 fitkari in lota
अगर आपके घर में हमेशा झगड़े होते हैं तो इसके लिए आप एक लोटा पानी में फिटकरी डालकर घर के मुखिया के बिस्तर के नीचे रख दें। उसके बाद इस पानी को गुरुमंत्र या ईष्टदेव के नाम का उच्चारण करके सुबह पीपल के पेड़ पर से चढ़ा दें। ऐसा करने से आपके परिवार से कलह खत्म हो जाएगा। 
दूर होगी नकारात्मक ऊर्जा

1574328929 fitkari ke totke
अगर आपके घर में नकारात्म ऊर्जा है तो इसके लिए एक कटोरे में फिटकरी भरकर उसे बाथरूम में रख दें और ध्यान रखें कि यह कटोरा हर महीने बदलें जरूर। 
इस उपाए से दूर होगी अशुभता

1574328995 alum
कई बार लोगों के घर की खिड़की,दरवाजा या बॉलकनी की दिशा किसी खंडहर या खाली या उजाड़ प्लाट की तरफ खोलती है। इस वजह से अशुभता आपके घर में आती है। इसके लिए आप फिटकरी के छोटे टुकड़े करके उसे शीशे की प्लेट में खिड़की या दरवाजे पर रख दें। यह उपाए वास्तुदोष को दूर कर देगा। 
यह उपाए करें नजर उतारने के लिए

1574329077 fitkari totke
फिटकरी का उपाए आप नजर उतारने के लिए भी कर सकते हैं। इसके लिए आप नजर लगने वाले शख्स के सिर से पांव तक फिटकरी को लेकर 7 बार उतारें। तलुवे से लगाकर सिर से फिटकरी को घुमनाएं। 7 बार नजर उतारने के बाद फिटकरी को आग में जला दें। नजर भी फिटकरी के जलने के बाद उतर जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।