पांच दिन समुद्र में डूबने के बाद जिंदा निकला ये मछुआरा, जा पहुंचा बांग्लादेश के इस गांव में - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पांच दिन समुद्र में डूबने के बाद जिंदा निकला ये मछुआरा, जा पहुंचा बांग्लादेश के इस गांव में

बांग्लादेश जहाज ने 5 दिनों से फंसे शख्स को चितगांग कोस्ट से बचाया है। यह युवक बिना खाने-पीने

बांग्लादेश जहाज ने 5 दिनों से फंसे शख्स को चितगांग कोस्ट से बचाया है। यह युवक बिना खाने-पीने के पिछले 5 दिनों से बांस के खंबे के सहारे जीवित था। हम रबिंद्रनाथ दास की बात कर रहे हैं। बारिश के बीच रबिंद्रनाथ दास 6 जुलाई से वहां पानी में जिंदा था। तूफान के कारण समुद्र में उसका जहाज डुब गया था और अकेला ही वह जिंदा बचा हुआ था। 
1563282028 fisherman
जहाज एमवी जवाद के चालक ने उसे 10 जुलाई को बचाया। समुद्र के बीच में फंस जाना यह किसी बुरे भायनक सपने से कम नहीं है। रबिंद्रनाथ समुद्र में फंस गए थे और वहां से बच कर निकलने के बाद वह अपने आपको बहुत खुशनसीब समझ रहे हैं। 
1563282071 rabirnath das
दक्षिण 24 परगना जिले के काकद्वीप के नारारणपुर के दास रहने वाले हैं। एफएल नयन-1 के दास मालिक थे। 14 मछुआरों के साथ दास 4 जुलाई को अपने जहाज से गहरे समुद्र में गए थे। रबिंद्रनाथ का जहाज जब पानी में पलटा तो उस दौरान 3 लोग नीचे ही डब गए थे और बाकी दास सहित 11 पानी में कूद गए जहां पर वह बांस के सहारे एक साथ लटके रहे। 

लेकिन 5 दिनों के अंदर उसके साथ बाकी एक-एक कर के मर गए और वही अकेले अंत में बचे। बांग्लादेश जहाज ने जब 10 जुलाई को दास को देखा तो उन्होंने उसे दो घंटों की मशकत से सुरक्षित बचा लिया। एक समय पर वह बचाव कार्य के दौरान खोल गए थे लेकिन उन्हें खोज लिया और बाहर निकाल लिया। 
1563282354 das2
सुरक्षित निकालने के बाद दास को कोलकाता इलाज के लिए ले जाया गया। वहां पर उन्‍होंने बात करते हुए कहा, मैं अब याद कर सकता हूं कि मेरा जहाज पलट गया और हम पानी में कूद गए और तैर रहे थे। जब मैं तैर रहा था, उस दौरान मैंने खाना नहीं खाया था। रूक-रूक कर बारिश और बड़ी लहरें चल रही थीं। बारिश होने पर मैंने पानी पिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।