पहले थी पड़ोसन फिर रचा ली शादी, एक थी कुवारी दूसरी थी शादी-शुदा, जानिए कैसा हैं ये अजीब रिश्ता? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पहले थी पड़ोसन फिर रचा ली शादी, एक थी कुवारी दूसरी थी शादी-शुदा, जानिए कैसा हैं ये अजीब रिश्ता?

बिहार में रोहतास जिला के अलीगंज से एक बेहद ही अजीबो-गरीब किस्सा सामने आया हैं जहा दो सहेलियों

बिहार से एक अजीबोगरीब खबर सामने आई है. मामला रोहतास जिला से जुड़ा है जहां दो सहेलियों की दोस्ती प्यार में बदल गई जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली. घटना सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के अलीगंज की है जहां दो सहेलियों ने पहले घर से भागकर शादी की फिर इसकी जानकारी दोनों ने थाना पहुंचकर पुलिस को दी. उसके बाद यह मामला क्षेत्र में बना चर्चा का विषय बन गया.
1689400266 collage maker 21 jun 2023 06 25 pm 1556
दरअसल अलीगंज की रहने वाली बीए पार्ट 2 की छात्रा और इसी वर्ष 2023 में मैट्रिक पास की एक लड़की का बचपन से ही एक दूसरे से काफी लगाव था.  एक दूसरे के प्रति लगाव, साथ ही ट्यूशन पढ़ने जाना और रात्रि में भी समय साथ में गुजारने का सफर कब एक दूसरे के प्रति आकर्षित होकर प्रेम बंधन में बंधा दोनों के परिजनों के साथ ही ग्रामीणों को भी नहीं पता था. लोगों ने बताया कि एक युवती की शादी बीते 1 जून को उसके परिजनों ने बड़े ही धूमधाम से काफी रूपये खर्च कर की थी लेकिन शादी के दो सप्ताह बाद ही वह वहां से भागकर अपने घर चली आई.
1689400301 bride
दोनों लड़कियों का घर ठीक आमने-सामने है. दोनों के परिजनों के बीच भी अच्छा लगाव रहता है. इसी कारण एक सहेली प्रति दिन रात में दूसरे के घर जाकर एक साथ सोती थी. बीते मंगलवार को दोनों लड़कियां अचानक अहले सुबह अपने अपने घर से गायब हो गई थीं और बुधवार की संध्या जब दोनों घर लौटी तो, परिजनों ने पूछा कि दोनों कहां गई थी तो दोनों ने बताया कि हम दोनों ने शादी कर ली है. अब एक साथ रहेगे.
1689400320 images
दोनों की शादी की बात सुनकर परिजन और ग्रामीण भौंचक रह गए. तब दोनों के परिजन विरोध करते हुए रात्रि में दोनों को थाने पर लेकर आए और सारी बातों से थानाध्यक्ष को अवगत कराया. सूर्यपुरा की थानाध्यक्ष प्रिया कुमारी ने जब दोनों लड़कियों से पूछताछ शुरू की तो दोनों ने बताया कि हम दोनों बचपन से ही एक दूसरे से प्रेम करते हैं और दिनारा के भलूनी भवानी धाम में हम दोनों ने एक दूसरे से शादी भी कर ली है. अब हम दोनों एक साथ रहेंगे. अगर हमारे परिजन इसका विरोध करते हैं तो हम दोनों बाहर जाकर एक साथ रहेंगे.
1689400391 1689342866
थानाध्यक्ष ने दोनों को बताया कि दोनों अभी नाबालिग हो और और दो लड़कियों की आपस में शादी को कानूनी मान्यता प्राप्त नहीं है, इसलिए तुम दोनों अपने अपने घर जाओ लेकिन दोनों लड़कियों ने यह तर्क दिया कि हम यदि घर जाते हैं तो हमारे परिजन मारपीट करेंगे और हमे घर से नहीं जाने देंगे. हम घर नहीं जाना चाहते. वहीं दोनों के परिजन एक दूसरे को सुरक्षित रखने का कागज लिखित देकर घर ले गए हैं. जबकि जाते-जाते दोनों लड़कियों ने कहा कि हम दोनों जब बालिग हो जाएंगे तो एक दूसरे के साथ रहने लगेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।