पहले अपने 9 साल के भाई को चाकू मारा, फिर लड़की अपने माँ से बोली 'आई एम सॉरी मम्मी' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पहले अपने 9 साल के भाई को चाकू मारा, फिर लड़की अपने माँ से बोली ‘आई एम सॉरी मम्मी’

बच्ची की मां एप्रेल लिडा ने बताया कि वह ऊपर की मंजिल पर सो रही थी। तभी उसकी

कहते है भाई-बहन का रिस्ता सबसे अनमोल होता है, हां ऐसा सच भी होता है। भाई-बहन की कुछ ऐसी कहानी आपने भी सुनी होगी, जो आज भी सभी के लिए मिशाल है। अब हाल ही में अमेरिका से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक 12 साल की बच्ची बार-बार अपनी मां से माफी मांग रही थी, उसको ये समझ में नहीं आ रहा था कि उसको क्या करना चाहिए था। 
1685875339 untitled project 2023 06 04t161208.068
जब लड़की ने इस घटना के बारे में अपनी माँ को बता रही थी तो उसकी मां समझ नहीं पा रही थी कि अचानक से उसकी बेटी को क्या हो गया है। बाद में उसने अपनी मां को जो बताया उससे उसके पैरों तले जमीन ही खिसक गई। इस लड़की ने अपने 9 साल के भाई की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी थी। जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा कब्जे में लिए गए फुटेज में बच्ची पहले रोती नजर आ रही है।
1685875291 untitled project 2023 06 04t161118.261
वह फिर पुलिस से पूछती है कि क्या उसे जेल ले जाया जाएगा। लड़की को अधिकारियों ने हथकड़ी लगाई थी। यह मामला अमेरिका के ओक्लाहोमा के तुसला का है। एक रिपोर्ट के मुताबिक बच्ची की मां एप्रेल लिडा ने बताया कि वह ऊपर की मंजिल पर सो रही थी। तभी उसकी 12 साल की बेटी दौड़ती हुई उसके पास आई और बताया कि उसने अपने भाई जंडा के सीने में चाकू घोंप दिया है। 
1685875209 untitled project 2023 06 04t160959.449
लीडा ने देखा कि उसके बेटे जंडा की छाती पर घाव थे। फिर वह चिल्लाने लगी, ‘ये चाकू के घाव हैं। उसकी बेटी ने उससे कहा, “मुझे माफ कर दो मम्मा मुझे नहीं पता कि क्या हुआ है,” उसने कहा, “क्या हथकड़ी लगाना जरूरी है? मैंने अपनी जिंदगी बर्बाद कर ली है,” वह अधिकारियों से रोते हुए कहती है। मैंने अपना पूरा भविष्य बर्बाद कर दिया है। मैं इस दुःस्वप्न से जागना चाहता हूं। 
1685875154 untitled project 2023 06 04t160904.052
मुझे पहले से ही पता है कि मैं जीवन भर के लिए जेल जा रहा हूं। मैंने जो किया है वह पूरी तरह से अवैध है, उसने कहा। पुलिस स्टेशन में लिडा ने अधिकारियों के सवालों के जवाब दिए और कहा कि उनकी बेटी ने पहले कभी आक्रामक व्यवहार नहीं दिखाया। वही बालिका को बाल सुधार गृह में रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।