पहला नवरात्र: पूजा करते समय जमीन पर न रखें ये 5 चीजें,आ जाएगी कंगाली - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पहला नवरात्र: पूजा करते समय जमीन पर न रखें ये 5 चीजें,आ जाएगी कंगाली

पूजा के दौरान कई ऐसी चीजें होती हैं, जिनको जमीन पर नहीं रखना चाहिए। ऐसा करना भगवान का

अधिकतर लोग जमीन पर बैठकर पूजा करते हैं, लेकिन इस दौरान जाने-अनजाने में कुछ ऐसी गलती हो जाती है, जिसका उन्हें अंदाजा नहीं होता।उनमें से एक है पूजा की सामग्री को जमीन पर रखना।व्यक्ति द्वारा की गई यह गलती उन्हें लिए परेशानी का कारण बन जाती है।
1679455819 pooja2
पूजा के समय कई सावधान‍ियां बरतनी चाह‍िए। साथ ही सतर्क रहें क‍ि कुछ चीजों को जमीन पर ना रखा जाए। ये आपको पाप का भागीदार बना सकता है।
1-  जब भी आप भगवान के सामने दीपक रखें तो उसे सीधे जमीन पर कदापि न रखें। ऐसा करना दीपक का अपमान होता है। दीपक को हमेशा लकड़ी की वेदी पर रखें या चावल के ऊपर रखें।
2 -फूल- पूजा में चढ़ाए जाने वाले फूल कभी भी जमीन पर न रखें. फूलों को हमेशा टोकरी में रखें और टोकरी को किसी लकड़ी के पटरे पर रखें।
1679455842 pooja3
3. भले ही आपका मंदिर हो या पूजा स्थल जमीन पर हो लेकिन शालिग्राम को भी जमीन पर न रखें। उनके लिए आसन होना चाहिए। रेश्मी या लाल कपड़े पर आसन दे कर ही उन्हें विराजमान करना चाहिए।
4-शंख-  हिंदू धर्म में शंख का विशेष महत्व होता है।धार्मिक अवसरों पर शंख बजाना काफी शुभ माना जाता है।शंख को जमीन पर न रखे ऐसा करने से  मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं।शंख को हमेशा मंदिर में या लकड़ी के पटरे रखें।
5 -मूर्ति- मंदिर की साफ-सफाई करते समय अधिकतर लोग मूर्ति समेत सभी चीजों को जमीन पर रख देते हैं फिर सफाई करते हैं। आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना  चाहिए।मंदिर की सफाई करते समय मूर्ति को कभी भी जमीन पर नहीं रखना चाहिए।ऐसा करने से भगवान का अपमान होता है और आपके घर की शांति भंग हो सकती हैं।मंदिर की साफ-सफाई करते समय मूर्तियों को हमेशा किसी कपड़े या थाली में रखें।
 इसके साथ पूजा में यदि किसी धातुु का प्रयोग कर रहे या उसे भगवान को चढ़ा रहे तो वह हमेशा किसी कोरे कपड़े पर रखें। जमीन पर धातुु रखना अपवित्र होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।