पहले भूतिया पार्टनर से रचाई शादी फिर ले लिया तलाक, बोली- 'ये थी मेरी ज़िन्दगी की सबसे बड़ी गलती'! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पहले भूतिया पार्टनर से रचाई शादी फिर ले लिया तलाक, बोली- ‘ये थी मेरी ज़िन्दगी की सबसे बड़ी गलती’!

रॉकर ब्रोकार्डे का नाम तो आपने सुना ही होगा हेना भूत से शादी रचाने वाली इस महिला ने

दुनिया में जितने अनोखे लोग रहते हैं उससे भी कई ज़्यादा अनोखी हैं उनकी सोच। कई लोगो के दिमाग में न जाने कैसी-कैसी उपज होती हैं कि वह बस किसी भी तरह फेमस होना चाहते हैं। दुनिया में खुद को सबसे अनोखा दिखाना चाहते हैं। और इसी आड़ में वह ये भूल जाते हैं कि जो वह कर रहे हैं क्या वह उनके लिए सही होगा। जिस राह पर वह चल रहे हैं क्या वो राह उनके लिए सही होगी?
1690609709 wp image 364
दुनिया में भी ऐसे कई लोग हैं जो अपनी अजीब हरकतों के चलते हमेशा चर्चाओं का विषय बने रहते हैं। उन्ही में से एक लड़की हैं जिसने कुछ महीनों पहले एक भूत से शादी करने का ऐलान किया था। जी हाँ! सही सुना आपने एक भूत से शादी। अपने पार्टनर या यूँ कहे भूतिया पार्टनर को शैतानी रूप से सुंदर बताया था। और अब वही कह रहीं हैं कि उसकी हरकतों से तंग आकर अब वो महिला अपने भूतिया पति से तलाक ले चुकी हैं। 
1690609742 2
जी हाँ…! आप सही समझे हम बात कर रहे मशहूर ब्रिटिश गाय‍िका रॉकर ब्रोकार्डे (Rocker Brocarde)की। जिनकी उम्र 40 साल हो चुकीं हैं। आपको बताते हैं कि कहा से शुरू हुई थी इनकी भूतिया प्रेम कहानी, ‘जब गाय‍िका ने एक तूफानी रात में एडवर्डो नाम के एक सैनिक भूत को अपने कमरे में देखा. ब्रोकार्डे ने दावा किया कि पांच महीने तक दोनों के बीच खूब बातें होती रहीं. 
1690609794 newspress collage 20016656 1664986083891
एक दूसरे को अच्‍छे से जाना पहचाना. इसके बाद पिछले साल हैलोवीन वाले दिन दोनों ने एक दूसरे से शादी रचा ली. शादी का एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया था जिसे देखते ही देखते खूब लाइक्स मिले थे, जिसमें ब्रोकार्डे दुल्हन की ड्रेस में नजर आ रहीं और उनके सामने तथा कथ‍ित भूत खड़ा हुआ था। 
कर दी बहुत बड़ी गलती 
अब इतना सब करने के बाद ब्रोकार्डे का दावा है कि उन्‍होंने भूत से लताक ले लिया है। जी हाँ! पहले शादी तो अब तलाक। उन्‍होंने कहा, “जब से शादी हुई हैं,चीजें खराब होती गईं. हनीमून पर जब वे वेल्‍स के बैरी द्वीप पर गए थे तो एडवर्डो नशे में धुत हो गया. अचानक उसका व्यवहार बदलने लगा और वो देखते ही देखते कुछ ज्यादा ही पजेसिव होने लगा. इतना ही नहीं, वह अमेरिकन एक्‍ट्रेस मर्लिन मुनरो के प्रत‍ि भी अजीब तरह से जुनूनी हो गया. इसके बाद एहसास हुआ कि भूत से शादी करके उसने बहुत बड़ी गलती कर डाली है.” सोचिये कहा से शुरू हुई ये कहानी ने अब कौनसा रुख ले लिया हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।