अगर आपका नाम भी शुरू होता है M अक्षर से तो जानें कितने दिलचस्प हैं आप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अगर आपका नाम भी शुरू होता है M अक्षर से तो जानें कितने दिलचस्प हैं आप

किसी भी व्यक्ति के लिए उसका नाम जीवन में सर्वाधिक महत्व रखता है। क्योंकि व्यक्ति के नाम से

किसी भी व्यक्ति के लिए उसका नाम जीवन में सर्वाधिक महत्व रखता है। क्योंकि व्यक्ति के नाम से ही उसकी पहचान जुड़ी होती है। चेहरे के बाद देखा जाए तो दूसरे लोग नाम के माध्यम से ही एक-दूसरे की पहचान करते हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है कि आपके नाम का पहला अक्षर आपके बारे में बहुत कुछ बताता है। इतना ही नहीं आपके स्वभाव से लेकर आपके भाग्योदय तक के बारे में आपके नाम से बहुत से राज खोले जा सकते हैं। 
वैसे देखा जाए तो आपका नाम आपकी पसंद-नापसंद और जीवन के अहम फैसले लेने की क्षमता को भी काफी ज्यादा प्रभावित करता है। हर अक्षर की अपनी अंकीय ऊर्जा होती है। अक्षर M को अंक 4 के बराबर माना जाता है। अंक 4 साहस, बुद्धि, मेहनत का प्रतिनिधित्व करता है। तो चालिए आज हम आपको बताने वाले हैं जिन लोगों का नाम M से शुरू होता है। उनका स्वाभ और व्यक्तित्व कैसा होता है और इन लोगों की क्या खासियत होती है। 
1577268392 mm
जिन लोगों का नाम M  से शुरू होता है ऐसे लोग बातों को मन में दबाने वाली प्रवृत्ति के होते हैं। कहा जाता है ऐसे लोगों का नेचर कभी-कभी दूसरों के लिए खतरनाक भी साबित हो जाता है। वैसे भले ही बात कड़वी क्यों न हो यदि खुलकर कोई कह दे तो बात वहीं खत्म हो जाती है,मगर बातों को मन में रखकर चलने से नतीजा कुछ खास नहीं रहता है। 
1577268426 unnamed
आखिरी में यही है ऐसे लोगों से उचित दूरी बनाए रखना बेहतर है। इनका जिद्दी स्वभाव कभी-कभी खुद को परेशानी में डाल देता है। अपनी फैमिली को यह बहुत ज्यादा प्यार करते हैं। 
1577268469 download (3)
खर्च करने से पहले ज्यादा सोच-विचार नहीं करते हैं। जो चीज इन्हें सबसे ज्यादा अच्छी लगती है उसकी ओर ज्यादा आकर्षित होते हें। 
1577268495 l
वहीं प्यार की बात करें तो यह संवेदनशील होते हैं और जिस भी रिश्ते में यह पड़ते हैं उसमें डूबते चले जाते हैं। इन लोगों को ऐसे जीवन साथी की तलाश होती है जो इनसे जी जान से प्यार करे। यह बात अलग है कि अपनी मन की बात किसी के आगे जाहिर नहीं करते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।