Firaq Gorakhpuri Poetry: “ये हुस्न ओ इश्क़…” फिराक गोरखपुरी के पिटारे से 8 खूबसूरत शेर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Firaq Gorakhpuri Poetry: “ये हुस्न ओ इश्क़…” फिराक गोरखपुरी के पिटारे से 8 खूबसूरत शेर

फिराक गोरखपुरी के अनमोल शेरों का खजाना

poetry

फ़ितरत मेरी इश्क़-ओ-मोहब्बत क़िस्मत मेरी तंहाई
कहने की नौबत ही न आई हम भी किसू के हो लें हैं

lamp

आई है कुछ न पूछ क़यामत कहाँ कहाँ
उफ़ ले गई है मुझ को मोहब्बत कहाँ कहाँ

pexels pixabay 236259 4

किसी का यूँ तो हुआ कौन उम्र भर फिर भी
ये हुस्न ओ इश्क़ तो धोका है सब मगर फिर भी

Sign in 3Hindi Poetry: “वो आए घर में…” शायरों की कलम से 8 खूबसूरत शेरAesthetic flowers wallpaper

बात निकले बात से जैसे वो था तेरा बयाँ
नाम तेरा दास्ताँ-दर-दास्ताँ बनता गया

aesthetic saree bookreading fashion…

दीदार में इक-तरफ़ा दीदार नज़र आया
हर बार छुपा कोई हर बार नज़र आया

Indian Couple Poses to recreate Couple Goals but Desi style Romantic Poses

खो दिया तुम को तो हम पूछते फिरते हैं यही
जिस की तक़दीर बिगड़ जाए वो करता क्या है

Book with rose Rose

बस्तियाँ ढूँढ रही हैं उन्हें वीरानों में
वहशतें बढ़ गईं हद से तिरे दीवानों में

9f7a6391 8b51 4e12 b8f5 18f4bedc3db4

बहसें छिड़ी हुई हैं हयात-ओ-ममात की
सौ बात बन गई है ‘फ़िराक़’ एक बात की

Virat KohliVirat Kohli Favorite Food: विराट कोहली को खूब पसंद है ये पकवान, आपने किया है ट्राई?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 + sixteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।