आइए जानते हैं ऐसे ही कई संकेतों के बारे में जो आपके आस-पास किसी आत्मा के होने की तरफ इशारा करते हैं।
अगर आपको सपने में मृत व्यक्ति दिखाई देते हैं तो इसके पीछे कुछ संकेत होते हैं जिन के बारे में आपको जरूर जान लेना चाहिए। यही नहीं हआपने शायद ऐसा सुना होगा कि असमय मृत्यु या किसी अपने की चिंता में आत्माएं भटकती रहती हैं। धर्म-पुराणों आदि में इस बात का जिक्र किया गया है।मारे साथ कई ऐसी घटनाएं होती हैं जिनके जवाब हमारे दिमाग के पास नहीं होते हैं। क्या कभी आपके साथ ऐसा हुआ है… आप जानते हैं कि जहां आप खड़े हैं वहां आपके अलावा और कोई नहीं है। आइए जानते हैं ऐसे ही कई संकेतों के बारे में जो आपके आस-पास किसी आत्मा के होने की तरफ इशारा करते हैं।
बिना किसी वजह के अगर कमरे की बत्तियां जलने-बुझने लगें या झिलमिलाने लगे तो ये भी एक तरह का संकेत है।
अगर आपको बैठे-बैठे अचानक ऐसा लगता है कि पास से कोई गुजरा या कोई परछाई दिखी लेकिन जैसे ही उधर देखते हैं तो कुछ नहीं होता, तो यह जरूरी नहीं कि आपका वहम हो बल्कि कोई आत्मा हो सकती है जो आपका ध्यान अपनी तरफ खींचना चाह रही हो।
जानवर पारलौकिक शक्तियों को मनुष्य़ से बेहतर तरीके से जान लेते हैं। आपके कहीं जाते ही वहां मौजूद जानवर अजीब हरकत करनी शुरू कर देते हैं, आपके पास आने से डरते हैं तो इसका अर्थ है कि आप अपने साथ किसी और को लेकर आए हैं। कुत्तों का आपको देखकरब भौंकना या बिल्ली का गोल-गोल चक्कर काटना, संदेह पैदा करता है।
अकसर हर जगह आपको एक ही तरह की गंध आती है तो यह बताता है कि आपके साथ हर समय कोई ना कोई रहता है। आपको गुलाब की खुशबू हर जगह आती हो लेकिन वहां गुलाब का कोई निशान ही ना हो तो निश्चित तौर पर आपके साथ कोई और भी है और ये खुशबू उसी की है।
अगर आपको अपने किसी मरे हुए परिचित या खास इंसान के सपने आते हैं तो इसका मतलब सिर्फ यह नहीं कि आप उन्हें याद कर रहे हैं बल्कि यह भी हो सकता है कि वे उस दूसरी दुनिया से आपसे बात करना चाह रहे हैं।