Yuzvendra Chahal को कंधे पर उठाकर महिला पहलवान ने दिखाई बाहुबली ताकत-Sangeeta Phogat Lifts Yuzvendra Chahal
Girl in a jacket

Yuzvendra Chahal को कंधे पर उठाकर महिला पहलवान ने दिखाई बाहुबली ताकत

Sangeeta Phogat Lifts Yuzvendra Chahal

Sangeeta Phogat Lifts Yuzvendra Chahal: सोशल मीडिया पर एक महिला पहलवान का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह युजवेंद्र चहल को कंधे पर उठाकर घुमाते हुए दिख रही है। वीडियो के पोस्ट होने के बाद ही ये वायरल गया है, जिसे देखकर जहां बहुत से लोग (Sangeeta Phogat Lifts Yuzvendra Chahal) क्रिकेटर के वजन पर मौज ले रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ फैंस रेसलर को ट्रोल कर रहे हैं क्योंकि वह क्रिकेटर को कंधे पर उठाकर गोल-गोल घुमाती नजर आ रही हैं।

Sangeeta Phogat Lifts Yuzvendra Chahal
Sangeeta Phogat Lifts Yuzvendra Chahal

ऐसा क्या हुआ जो सुर्खियां का विषय बना ये वीडियो

कई बार जब हम अपने दोस्त लोगों से मिलते है तो ऐसा माहौल बन जाता है कि दोस्त लोग फनी मूड में कंधे पर उठाकर गोल गोल घुमा देते हैं। ऐसा ही कुछ इस वायरल वीडियो में देखने को मिल रहा है। जहां महिला पहलवान संगीता फोगाट ने भारतीय क्रिकेट टीम (Sangeeta Phogat Lifts Yuzvendra Chahal) के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को कंधे पर उठाकर गोल-गोल घुमा दिया। अब यह वीडियो इंटरनेट पर सुर्खियां का विषय बना हुआ है। बहुत से यूजर्स चहल के वजन पर टिप्पणी कर रहे हैं, तो कुछ महिला पहलवान को ट्रोल कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tadka Bollywood (@tadka_bollywood_)

Courtsey : वीडियो को इंस्टाग्राम पर @tadka_bollywood_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया

एक्ट बना फैंस के बीच मुद्दा

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि संगीता फोगाट ने चहल को कंधे पर उठाया हुआ है। वह एकदम से घुमने लगते हैं… इससे युजवेंद्र चहल को चक्कर आने लगते हैं और वह संगीता को रुकने को कहता है। लेकिन संगीता वीडियो बनाने वाले को देखकर मुस्कुराती है। कुल मिलाकर (Sangeeta Phogat Lifts Yuzvendra Chahal) मौज-मौज में किया गया ये एक्ट फैंस के बीच बहस का मुद्दा बन गया। बता दें, यह वीडियो’झलक दिखला जा’ की रैप-अप पार्टी के दौरान का बताया जा रहा है, जिसमें युजवेंद्र चहल पत्नी धनश्री वर्मा के साथ पहुंचे थे।

Sangeeta Phogat Lifts Yuzvendra Chahal
Sangeeta Phogat Lifts Yuzvendra Chahal

वीडियो देख कैसा आया लोगों का रिएक्शन

यह वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल @tadka_bollywood_ से पोस्ट किया गया था, जिसके साथ लिखा गया – युजी चहल को कौन पटक रहा है ऐसे..। साथ में खूब सारी हंसी वाली इमोजी का यूज किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 48 हजार से अधिक लाइक्स और 34 लाख व्यूज मिल चुके हैं। साथ ही सैकड़ों यूजर्स (Sangeeta Phogat Lifts Yuzvendra Chahal) लगातार इस पर अपने दिल की बात लिख रहे हैं। जहां कुछ यूजर्स ने चहल को बॉडी बनाने की राय दी, तो वहीं कुछ ने घटना को लेकर संगीता फोगाट को ट्रोल करना शुरू कर दिया। यूजर्स ने कहा कि चहल के बॉडी वेट का मजाक बनाना गलता है। तो एक ने लिखा- ये फनी नहीं है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।