जब भी कोई इंसान गलत काम करता है तो हम उसको जानवर कहते है लेकिन अब तो दिन-ब-दिन बहुत से लोग जानवरों से भी बदतर व्यवहार कर रहे हैं। हम अब किसी जानवर को क्या बोले अब इंसान ही एक असली जानवर बनता जा रहा है। जानवर के ऊपर कुछ लोग आसानी से पैसे कमाने के इरादे से अत्याचार करते हैं, तो कुछ पुरुष अपने हवस के लिए महिलाओं की उम्र के बावजूद बलात्कार और हत्या करते हैं। मौजूदा हालात में इंसान से बेहतर जानवर नजर आ रहे हैं।
अब जानवर इंसानो से ज्यादा अच्छे इस बात का साबुत बिहार में हाल ही में हुई घटना बताता है। अपनी लापता बेटी की तलाश में माता-पिता दर-दर भटक रहे हैं। एक पालतू कुत्ते ने उनकी चिंता देखी उन्हें खींच कर अपने पास बुलाया और एक सुनसान जगह पर ले गया। अंत में नजारा देख सभी हैरान रह गए। वास्तव में यह घटना किसी को भी हैरान कर सकती है। घटना बिहार के अररिया के कुसियार गांव की है।
एक स्थानीय क्षेत्र का एक व्यक्ति अपनी पत्नी और तीन बेटियों के साथ रहता है। इस परिवार के साथ कुछ ऐसा घटना हुआ जो शायद किस्मत ने इस खुशहाल परिवार से बदला ले लिया। बीते शनिवार की रात बच्चों को घर में सुलाने के बाद माता-पिता एक शादी समारोह में चले गए थे। रविवार सुबह जब वो घर लौटे तो जिन तीन बेटियों को घर में छोड़ कर गए थे उनमें से पांच साल की अंजलि नाम की लड़की नहीं मिली, तो घर वालों ने उसको खोजना शुरू कर दिया, पर जब लड़की नहीं मिली तो वो हर कर बैठ गए।
तभी उनका पालतू कुत्ता मालिक के पास आ गया। वह शर्ट पकड़कर कहीं किसी तरफ खींचने लगा तो… उन्हें शक हुआ।
अंत में कुत्ता उन्हें एक सुनसान जगह में एक बंद गड्ढे के पास ले गया। जब सभी को शक हुआ तो सभी ने मिलकर गड्ढा खोदा तो बेटी की लाश निकली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की।
देखा गया कि बच्ची के गले पर चोट के अलावा प्राइवेट पार्ट में खून के निशान थे। प्रारंभिक तौर पर पुष्टि हुई है कि अज्ञात हमलावरों ने बच्ची का अपहरण कर हत्या की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वे आरोपी की तलाश कर रहे हैं। बच्ची की मौत से गांव में मातम छाया है।