गुमशुदा बेटी को ढूंढता रहा पिता, पालतू कुत्ते ने की मदद, ले गया सुनसान जगह फिर जो हुआ... गांव में मातम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गुमशुदा बेटी को ढूंढता रहा पिता, पालतू कुत्ते ने की मदद, ले गया सुनसान जगह फिर जो हुआ… गांव में मातम

तभी उनका पालतू कुत्ता मालिक के पास आ गया। वह शर्ट पकड़कर कहीं किसी तरफ खींचने लगा तो…

जब भी कोई इंसान गलत काम करता है तो हम उसको जानवर कहते है लेकिन अब तो दिन-ब-दिन बहुत से लोग जानवरों से भी बदतर व्यवहार कर रहे हैं। हम अब किसी जानवर को क्या बोले अब इंसान ही एक असली जानवर बनता जा रहा है। जानवर के ऊपर कुछ लोग आसानी से पैसे कमाने के इरादे से अत्याचार करते हैं, तो कुछ पुरुष अपने हवस के लिए महिलाओं की उम्र के बावजूद बलात्कार और हत्या करते हैं। मौजूदा हालात में इंसान से बेहतर जानवर नजर आ रहे हैं। 
1685440824 untitled project 2023 05 30t152907.999
अब जानवर इंसानो से ज्यादा अच्छे इस बात का साबुत बिहार में हाल ही में हुई घटना बताता है। अपनी लापता बेटी की तलाश में माता-पिता दर-दर भटक रहे हैं। एक पालतू कुत्ते ने उनकी चिंता देखी उन्हें खींच कर अपने पास बुलाया और एक सुनसान जगह पर ले गया। अंत में नजारा देख सभी हैरान रह गए। वास्तव में यह घटना किसी को भी हैरान कर सकती है। घटना बिहार के अररिया के कुसियार गांव की है। 
1685440834 untitled project 2023 05 30t152846.461
एक स्थानीय क्षेत्र का एक व्यक्ति अपनी पत्नी और तीन बेटियों के साथ रहता है। इस परिवार के साथ कुछ ऐसा घटना हुआ जो शायद किस्मत ने इस खुशहाल परिवार से बदला ले लिया। बीते शनिवार की रात बच्चों को घर में सुलाने के बाद माता-पिता एक शादी समारोह में चले गए थे। रविवार सुबह जब वो घर लौटे तो जिन तीन बेटियों को घर में छोड़ कर गए थे उनमें से पांच साल की अंजलि नाम की लड़की नहीं मिली, तो घर वालों ने उसको खोजना शुरू कर दिया, पर जब लड़की नहीं मिली तो वो हर कर बैठ गए। 
1685440850 untitled project 2023 05 30t152734.690
तभी उनका पालतू कुत्ता  मालिक के पास आ गया। वह शर्ट पकड़कर कहीं किसी तरफ खींचने लगा तो… उन्हें शक हुआ। 
अंत में कुत्ता उन्हें एक सुनसान जगह में एक बंद गड्ढे के पास ले गया। जब सभी को शक हुआ तो सभी ने मिलकर गड्ढा खोदा तो बेटी की लाश निकली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। 
1685440880 untitled project 2023 05 30t153112.341
देखा गया कि बच्ची के गले पर चोट के अलावा प्राइवेट पार्ट में खून के निशान थे। प्रारंभिक तौर पर पुष्टि हुई है कि अज्ञात हमलावरों ने बच्ची का अपहरण कर हत्या की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वे आरोपी की तलाश कर रहे हैं। बच्ची की मौत से गांव में मातम छाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।