ससुर ने की बहू की बेलन से पिटाई, देखें ये रोंगटे खड़े कर देने वाला Video - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ससुर ने की बहू की बेलन से पिटाई, देखें ये रोंगटे खड़े कर देने वाला Video

जब एक महिला की शादी के लिए एक रिश्ता देखा जाता है तो उम्मीद की जाती है कि उनकी बेटी को ऐसा घर मिले जहां उसे अपनापन और वे प्यार मिल सके। लेकिन कभी-कभी गलती से घरवाले अपनी बेटी के लिए ऐसा घर देख देते है, जहा उनकी बेटी की जिंदगी नरक से भी बदतर बन जाती है। वहीं, शादी के बाद अगर आपके ससुराल वाले अच्छे नहीं मिले तो जिंदगी कितनी डरावनी हो सकती है, ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो को देखकर समझा जा सकता है।

1614492392

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति एक महिला की बेरहमी से पिटाई कर रहा है, जबकि उसके आसपास मौजूद छोटे बच्चे उस व्यक्ति को रोकने की कोशिश कर रहे हैं। अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर ये बूढ़ा व्यक्ति एक महिला को बेलन से क्यों पीट रहा है। जाहिर है, शख्स के सांतवें आसमान पर चढ़ गुस्से को यदि आप जानेंगे तो समझ पाएंगे की आज के समय में भी महिलाओं को कैसे कैद कर रखा जाता है।

Sisters docked for beating father over affair with mothers friend1 1200x797 1

दरअसल, एक्स पर वायरल हो रहा ये वीडियो पाकिस्तान का है, वहीं वीडियो में बूढ़ा शख्स महिला को मार रहा है, वे ससुर है, जो खाना देने में देरी के चलते अपनी बहू को मार रहा है। हैरानी की बात है, जब शख्स महिला को पीट रहा था, तो दूसरी महिला बहू के पास से गुजर कर चली गई और उसे रोकने की जरा जी भी कोशिश नहीं की। जबकि महिला के चार बच्चों में से एक छोटी बच्ची शख्स को पलटे से मारती हुई देखी जा सकती है, वहीं छोटा लड़का व्यक्ति को रोकने की जद्दोजहद कर रहा है और दो बच्चे रो रहे होते है।


हद तो तब हो जाती है, जब ससुर बेलन से पीटते हुए अपनी बहू के लात भी मार देता है। लेकिन बहू सिर्फ खुद का बचाव करती ही देखी जा सकती है और ससुर को रोकने की कोशिश ही नहीं करती है। हालांकि, वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने बहू के साथ मारपीट करने वाले शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और सख्त कर्रवाई का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − nine =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।